भोपाल । बुधवार को चैत्र नवरात्र पर्व की शुरुआत हो गई। नौ दिन तक मंदिरों में मातारानी की आराधना में विशेष अनुष्ठान होंगे। घरों में भी लोग घट स्थापना कर, अखंड ज्योत प्रज्ज्वलित करेंगे। जवारे बोए जाकर माता की आराधना की जा रही है। चैत्र माह की प्रतिपदा से नव संवत्सर भी प्रारंभ हो गया है। गुड़ी पड़वा पर्व भी बुधवार को मनाया गया। इस पावन मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी अपनी पत्नी साधना सिंह के साथ मातारानी की विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना की। इस अवसर पर सीएम शिवराज ने श्रद्धापूर्वक अपने आवास परिसर में गुड़ी की भी स्थापना की।
नवरात्र शुरू होने के साथ ही बुधवार सुबह से माता मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। नवरात्र पर्व के अवसर पर मंदिरों में विशेष साज-सज्जा की गई है। हिन्दू पंचांग के अनुसार बुधवार को प्रतिपदा के साथ नव संवत्सर प्रारंभ हो गया है। नव संवत्सर 2080 के राजा बुध व मंत्री शुक्र हैं।