इंदौर ।  सुपर स्पेशियालिटी अस्पताल में बोन मैरो ट्रांसप्लांट की पहली मरीज की इलाज के दौरान शुक्रवार को मौत हो गई। बता दें कि महिला नर्मदापुरम की रहने वाली थी। मृतिका अतुला का लंबे समय से यहां उपचार चल रहा था। डाक्टरों ने अतुला को बचाने का काफी प्रयास किया, लेकिन वह उसे बचा नहीं सके। बता दें कि सुपर स्पेशलिटि अस्पताल में कुछ दिनों पहले ही बोन मैरो ट्रांसप्लांट शुरू हुआ है। इससे पहले एमवाय अस्पताल में बोन मैरो ट्रांसप्लांट होते थे। यहां करीब 60 मरीजों का बोन मैरो ट्रांसप्लांट हो चुका है। वहीं यह बात भी सामने आ रही है कि अतुला का बोन मैरो ट्रांसप्लांट जनसहयोग से हो रहा था। इलाज में अभी तक 10 लाख रुपये खर्च हो चुके थे। अतुला का उपचार डा. प्रीति मालपानी और उनकी टीम कर रही थी।