भोपाल । प्रदेश के साथ-साथ भोपाल जिले में भी मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के आवेदन शनिवार से भरना शुरू हो गए हैं। इसके लिए नगर निगम के सभी 85 वार्ड में शिविर लगाए गए हैं, तो वहीं हर ग्राम पंचायत में शिविर लगाए जा रहे हैं। शनिवार को आवेदन का पहला दिन था, योजना के आवेदन भरने की शुरूआत ही कमजोर हुई है। दरअसल आवेदन भरने के लिए जो एप तैयार किया गया है वह सही से काम नहीं कर रहा है। इस वजह से पोर्टल में समस्या आने और सर्वर ठप होने की वजह से कई केंद्रों पर आवेदन नहीं भरे जा पा रहे हैं। शिविरों के बाहर महिलाओं की सुबह से लंबी-लंबी लाइन कतार लग रही। इसके अलावा पुराने भोपाल के कई क्षेत्र ऐसे हैं, जहां आवेदन भरने के लिए शिविर तो बनाए गए हैं, लेकिन आपरेटर नहीं मिलने के कारण काम शुरू नहीं हो सका है। इससे प्रशासन की व्यवस्था की पोल खुलकर रखा गई है। लाड़ली बहना योजना के लिए आवेदन की यह प्रक्रिया 30 अप्रैल तक चलेगी।
गौरतलब है कि नगर निगम के सभी 85 वार्ड के लिए 200 शिविर और जिला पंचायत की 222 ग्राम पंचायत के एक-एक शिविर और बैरसिया नगर पालिका के शिविरों को मिलाकर जिले में लगभग 450 शिविर लगाए गए हैं। इनमें नगर निगम के कर्मचारी, पंचायतों में सचिव व रोजगार सहायक हर शिविर में मौजूद हैं, जो कि महिलाओं के आवेदन भरवाने के साथ ही ईकेवायसी का काम भी कर रहे हैं। हरेक शिविर में लगभग 100 आवेदन भरे जा सकेंगे।