बीजेपी कार्यकर्ता महाकुंभ: पिछला भुगतान बकाया, बस मालिकों ने किया इनकार
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में होने वाले भाजपा कार्यकर्ता महाकुंभ के लिए लाखों कार्यकर्ताओं को बसों से भोपाल लाने का संकट खड़ा हो गया है. कार्यकर्ता महाकुंभ के लिए बस ऑपरेटर्स एसोसिएशन ने बसें देने से इनकार कर दिया है. उन्होंने कहा कि जब तक पिछला भुगतान नहीं होगा, तब तक बसें नहीं दी जाएगी.
दरअसल, बस ऑपरेटर्स का पिछले कार्यक्रमों का करीब तीन करोड़ 17 लाख से ज्यादा का भुगतान अटका है. ऑपरेटर्स का कहना है कि परिवहन मंत्री से वार्ता विफल हो चुकी है. और भावांतर में भी सिर्फ आश्वासन देकर ही बसें लगवाई गई थी, जिसका भी भुगतान अब तक नहीं हुआ है. वहीं गृहमंत्री भूपेंद्र सिहं के गृहक्षेत्र के कार्यक्रम का भुगतान अटका है.
अब बस ऑपरेटर्स एसोसिएशन ने निर्णय़ लिया है कि एडवांस भुगतान नहीं किया जाता है तो बसें नहीं दी जाएगी और पिछले भुगतान का चैक जब तक नहीं दिया जाएगा तब तक बसें नहीं दी जाएगी. जिलाध्यक्ष और विधायक बस ऑपरेटर्स एसोसिएशन को मनाने में जुटे हैं.
गौरतलब है कि भोपाल में 25 सिंतबर को आयोजित होने वाले बीजेपी के महाकुंभ को लेकर पार्टी जोर शोर से तैयारी कर रही है. पीएम मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के आगमन को लेकर बीजेपी ने विशेष तैयारियां की हैं. जिसके लिए कार्यक्रम स्थल पर डोम का निर्माण कुछ इस तरीके से किया गया है कि मंच से अंतिम पंक्ति तक आई कॉन्टेक्ट किया जा सके, साथ ही सभी मंचासीन लोगों को देख सकें. इसके लिए कार्यक्रम स्थल पर 45 से ज्यादा एलईडी लगाई गयी हैं.
वहीं कार्यकर्ताओं के लिए आठ स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी, बीजेपी ने इन ट्रेनों की एडवांस बुकिंग कर ली है, जिनमें एक ट्रेन में लगभग पांच हजार कार्यकर्ता राजधानी पहुंचेंगे. इसके लिए रेलवे ने विशेष इंतजाम किया जिसमें तीन दिन के लिए हबीबगंज के सेकेंड इंट्री को पूरी तरह बंद कर दिया गया है.