शिवराज ने 15 वर्षों में मध्यप्रदेश को देश का सिरमौर राज्य बनाया : हेमा मालिनी

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश को और मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने जिस तरह मध्यप्रदेश में विकास कार्यों को गति दी है, उसी तरह हजारों बहनों के भाई विश्वास सारंग ने नरेला क्षेत्र में विकास के काम किए हैं। मध्यप्रदेश 2003 के पूर्व बीमारू राज्य कहलाता था। जिसे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अथक प्रयासों से 15 वर्षों में विकास के मामलें में देश का सिरमौर राज्य बनाया है। ये बात सिने स्टार और भाजपा सांसद श्रीमती हेमा मालिनी ने नरेला विधानसभा के अन्ना नगर चौराहे पर मंगलवार शाम को जनसभा संबोधित करते हुए कही।
श्रीमती हेमा मालिनी ने कहा कि विश्वास सारंग ने नरेला के घर घर में जिस तरह माँ नर्मदा का जल पहुँचाया है, वो बात मुझे भी सीखना है। मैं भी अपने क्षेत्र में ऐसा करना चाहती हूँ और इसमें मैं विश्वास सारंग की मदद लूंगी। उन्होंने तमिल और मराठी भाषा में भी अन्ना नगर के निवासियों से अनुरोध किया कि वे विश्वास सारंग के लिए वोट दें।
विश्वास सारंग ने कहा कि मैं सौभाग्यशाली हूं पिछले विधानसभा चुनाव में भी हेमा जी ने मेरे लिए इसी जगह सभा को संबोधित किया था और खेड़ापति बब्बा, मकदूम शाह बाबा की कृपा से मैं विधायक बना। आज भी यहां बड़ी संख्या में लोग स्टार प्रचारक हेमा जी को सुनने पहुंचे हैं। आप सभी 28 तारीख को मतदान करने जरूर जाएं और नरेला में फिर से कमल खिलाएं।