बिकनी में ऐसे पैरों वाली लड़की को पहले नहीं देखा होगा

जिंदगी एक बार मिलती है और इसे पूरे दिल से जीना चाहिए। ये लड़की भी इसी सोच में विश्वास रखती है और उसे भगवान ने जैसा बनाया है उससे खुश रहती है।19 साल की इसाबेला लेकलेयर पार्कस् वीबर सिंड्रोम से पीड़ित हैं। इस मेडिकल कंडिशन की वजह से उनका एक पैर दूसरे पैर से दोगुना है।
इस कंडिशन की वजह से उनके बॉडी के अंदर धमनियां उससे ज्यादा है जितनी होनी चाहिए। इस कारण उनके दिल को ज्यादा काम करना पड़ता है।
इसाबेला का दायां पैर काफी मोटा है। उनके पैर का ही वजन 18 किलो का है।
इसाबेला कहती हैं कि उनके पैरों की वजह से वो वैसे कपड़े नहीं पहन पाती थी जैसा पहनना चाहती थीं। पैरों का ख्याल आते ही उन्हें शर्म आने लगती थी और वो खुलकर नहीं जी पा रही थी।पर एक दिन इसाबेला ने सोचा कि वो क्यों ना वैसे ही जिए जैसा चाहती हैं। कनाडा में रहने वाली इसाबेला ने बिकनी में अपने दोगुने आकार और वजन के पैरों के साथ वॉक किया।
उन्होंने सबको दिखा दिया कि वो अपने मोटे पैरों के साथ भी आत्मविश्वास से भरी हुई हैं और खुद को वैसे ही स्वीकारती भी हैं।
इसाबेला ने कनाडा के कैंपबेलटन में होने वाले एक ब्यूटी पैजेंट कॉम्पटीशन को जीत रखा है।
वो कहती हैं कि उनका पैर उन्हें स्विमसूट और कट ड्रेस पहने से नहीं रोक सकता।
उन्हें अच्छा लगता है जब लोग उनसे आकर कहते हैं कि वो बिकनी में ऐसे पैर होने के बाद भी इतने आत्मविश्वास के साथ चल लेती हैं, काफी अलग बात है।
वो कई बार छोटे बच्चों से भी मिलती हैं और उन्हें जिंदगी में सकारात्मक बने रहने के लिए कहती हैं।वो ब्यूटी पेजेंट से मिले रुपए को दुनियाभर में लोगों को अपनी बीमारी के बारे में अवेयर करना चाहती हैं।उन्हें अपने पैरों के लिए लगातार इलाज लेना होता है। वो इस कोशिश में है कि उनके पैर बेहतर हो जाएं।
जो इलाज वो ले रही हैं, उससे खुश हैं और महसूस कर रही हैं कि वो ठीक हो जाएंगी।