बहराइच डीएम ने बांटा प्रसाद बड़े मंगलवार का प्रसाद
By Ranbhumi Express, 31 May, 2017, 17:06

बहराइच 30 मई। स्पष्ट आवाज बहराइच परिवार द्वारा बड़ा मंगलवार के उपलक्ष्य में छावनी चैराहा स्थल पर आयोजित भण्डारा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिलाधिकारी अजय दीप सिंह ने हनुमान जी के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। उसके उपरान्त जिलाधिकारी श्री सिंह ने अपने हाथों से लोंगो में प्रसाद का वितरण भी किया। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर मंगलेश दुबे, संदीप अग्रवाल, शंकर अग्रवाल, रामानन्द टेकड़ीवाल, सचिन कनौडिया, अंकित जैन, पंकज जैन, अनिल टेकड़ीवाल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।