अधिवक्ता परिषद अवध प्रांत का दो दिवसीय अभ्यास वर्ग संपन्न

लखनऊ। अधिवक्ता परिषद अवध प्रांत (उ.प्र.) द्वारा अवध प्रांत की समस्त 17 इकाइयों के प्रतिनिधियों का दो दिवसीय अभ्यास वर्ग का आयोजन दिनांक 17 अगस्त व 18 अगस्त को डा. राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय, लखनऊ में किया गया। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री डी. भरत कुमार, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सत्य प्रकाश राय, उत्तर पूर्व के संगठन मंत्री श्रीहरि बोरिकर, अधिवक्ता परिषद उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड के संयोजक चरण सिंह त्यागी, राष्ट्रीय परिषद सदस्य विपन त्यागी, डा. राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय, लखनऊ के कुलपति डा. अमर पाल सिंह जैसे विशिष्ट अतिथिगण विशेष रूप से उपस्थित रहे।
अवध प्रांत के इस अभ्यास वर्ग में प्रांतीय अध्यक्ष ओ. पी. श्रीवास्तव, प्रांतीय महामंत्री मीनाक्षी परिहार सिंह, प्रान्तीय कोषाध्यक्ष प्रेम चन्द्र राय,प्रांतीय उपाध्यक्ष अनिल दुबे , अनिल कुमार पांडे,अरविंद सिंह प्रांतीय मंत्री अमर बहादुर, रंजीता वाल्मीकिव , सिद्धार्थ शंकर दुबे समस्त प्रांतीय कार्यकारिणी के सदस्य अजय कुमार त्रिपाठी पूजा सिंह मौजूद रहे।
दो दिवसीय अभ्यास वर्ग में प्रतिनिधियों को विभिन्न कानूनी मुद्दों पर चर्चा करने, नई रणनीतियों को समझने और अधिवक्ता परिषद की विचारधारी की दिशा में कार्य करने का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। इस प्रकार के अभ्यास वर्ग अधिवक्ता परिषद की ताकत और उसकी कार्यकुशलता को और भी मजबूत प्रदान करते हैं।