भोपाल। कोहेफिजा थाना इलाके में स्थित हलालपुर बस स्टाप के पास रहने वाली नव विवाहिता द्वारा फांसी लगाकर खुदकुशी किये जाने की घटना सामने आई है। नवविवाहिता ने रात के समय फांसी लगाई थी, उसके पास सो रहे उसके 25 दिन के दुधमुंहे मासूम के भूख से रोने की आवाज सुनकर पति की नींद खुली जिसके बाद हादसे की जानकारी लगी। शुरुआती जॉच में पति की शराब की लत के कारण घर खर्च को लेकर दंपत्ति के बीच विवाद होने की बात सामने आई है। थाना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 23 वर्षीय ललिता मूल रुप से माटो, जिला मेहतारा, छत्तीसगढ़ की रहने वाली थी। उसी के गॉव में भूपेंद्र साहू भी रहता था। एक ही गॉव में रहने के कारण उन दोनो के बीच प्रैम-प्रसंग हो गया। ललिता के धोबी समाज के होने के कारण परिवार वाले सहमत नहीं होते यह सोच ललिता और भूपेंद्र साहू करीब चार साल पहले गांव से भगाकर भोपाल आ गये और यहां शादी करने के बाद हलालपुर बस स्टैंड के पास किराए के मकान में रह रहे थे। पति भूपेंद्र निजी काम करता हैं, दंपत्ति के दो बेटे है, जिनमें एक तीन साल और दूसरा 25 दिन का है। भूपेंद्र को शराब पीने की लत है, जिसके चलते परिवार में आर्थिक तंगी रहती थी। मंगलवार शाम भी भूपेंद्र शराब के नशे में घर पहुंचा था। पति को नशे में देख ललिता एक बार फिर नाराज हो गई और पति से कहा कि घर में परेशानी चल रही है, त्यौहार भी आने वाला है, और तुम शराब में पैसै उड़ा रहे हो। इस बात को लेकर पति-पत्नि के बीच कहासुनी हो गई। गुस्से में आये भूपेंद्र ने ललिता को थप्पड़ मार दिये थे। बाद में रात को खाना खाने के बाद परिवार वाले सो गए। भूपेंद्र ने पुलिस को बताया कि मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात करीब दो बजे उसके 25 दिन के बेटा भूख के कारण रोने लगा। नींद खुलने पर उसने पत्नि ललिता से कहा कि बच्चे को दूध पिला दे। लेकिन ललिता ने कोई जवाब नहीं दिया और मासूम बेटा लगातार रोता रहा। तब भूपेंद्र उठा और कमरे की लाइट जलाई तो देखा की पत्नि ललिता का शरीर फांसी के फंदे लटका हुआ है। उसने घटना की जानकारी आसपास के लोगों को दी। बाद में सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जॉच के बाद मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिये भेज दिया। जॉच टीम का कहना है की फिलहाल मौके से कोई सुसाइड नोट या अन्य ऐसा सुराग नहीं मिला है, जिससे आत्महत्या के कारणो का पता चल सके। हादसे की सूचना ललिता के परिजनो को दे दी गई है, यदि वह आते है, तो उनकी मौजूदगी में शव का पीएम कराया जायेगा। हालांकि पति भूपेंद्र ने पुलिस को बताया कि प्रेम विवाह के बाद से ललिता के परिवार वालो ने उससे दूरी बना ली थी, और ललिता शादी के बाद अपने मायके नहीं गई थी। मामला नवविवाहिता से जुड़ा होने के कारण इसकी जॉच एसीपी करेंगे। पुलिस मृतक के परिजनो के बयान दर्ज करने के साथ ही अन्य बिंदुओ की जॉच करेगी जिसके  बाद ही खुदकुशी के कारणे का पता चल सकेगा।