काशी विश्वनाथ धाम में 31 से 3 जनवरी तक स्पर्श दर्शन नहीं कर सकेंगे श्रद्धालु
वाराणसी। तीन दिन बाद नया साल आने वाला है इसको लेकर लोगों में काफी उत्साह है और लोग नए साल का जश्न मानने प्लानिंग कर रह हैं कोई गोवा तो कोई कश्मीर की वादियों में नया साल मनाने जा रहा है। वहीं श्री काशी विश्वनाथ धाम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। वहीं शनिवार को भी बाबा के दर्शन के लिए भक्त लंबी लाइनों में खड़े नजर आए। अनुमान लगाया जा रहा कि नए साल यानी 1 जनवरी 2025 तक श्रद्धालुओं की संख्या और इजाफा होगा लोग नए साल की शुरुआत भगवान के आशीर्वाद से करना चाहेंगे।
बाबा के दर्शन करने आई भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रशासन ने सावन का प्रोटोकॉल लागू कर दिया है। स्पर्श दर्शन के साथ ही वीआईपी प्रोटोकॉल बंद कर दिया है। नए साल पर 10 लाख श्रद्धालुओं के आने की बात कही जा रही है। पिछले तीन दिनों से धाम में हो रही भीड़ को देखते हुए मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए बैरिकेड लगाए गए हैं ताकि कोई घटना ना घटे ओर श्रद्धालुओं आसानी से बाबा के दर्शन कर सकें। शनिवार दोपहर में भोग आरती के समय श्रद्धालुओं की कतार गोदौलिया के आगे तक पहुंच चुकी थी। शुक्रवार को भी शयन आरती तक ढाई लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने दर्शन-पूजन किए थे। 21 दिसंबर को 1.80 लाख, 22 दिसंबर को दो लाख, 23 दिसंबर को डेढ़ लाख, 24 दिसंबर को 1.75 लाख और 25 दिसंबर को 1.90 लाख, 26 दिसंबर को 1.85 लाख, 27 दिसंबर को करीब 2 लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन किया है। इसलिए नए साल तक श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ सकती है इसको लेकर मंदिर प्रशासन सजग हो गया है।