टीकमगढ़ में बाढ़ का खतरा: धसान डैम के सात गेट खोले, निचले क्षेत्र खाली करने की चेतावनी
टीकमगढ़। लगातार बारिश के चलते टीकमगढ़ जिले की धसान नदी का जलस्तर बढ़ गया है। नदी में अधिक मात्रा में पानी आने से बानसूजारा बांध में पानी का भराव अधिक हो गया है। इसके चलते सात गेट खोल दिए गए हैं। प्रशासन ने नीचे रहने वाले लोगों से अपील की है कि वह नदी के आसपास न जाएं।
बानसूजारा बांध के अनुविभागीय अधिकारी आरएस सेजवार ने गुरुवार की सुबह बताया बांध के ऊपर धसान नदी में पानी की आवक बढ़ने से बांध के निर्धारित जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है। अतः बांध की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए बांध के 7 गेट बीती रात्रि 10:00 बजे खोल दिए गए हैं, जिससे निचले स्तर पर पानी का जल स्तर करीब 8 से 10 फुट तक बढ़ जाएगा। उन्होंने बताया कि बांध से 540 घन मीटर प्रति सेकंड पानी सुरक्षित रूप से छोड़ा जा रहा है। इससे बांध के नीचे रह रहे ग्रामीण अंचलों में लोगों को सूचित किया गया है कि वह सतर्क और सुरक्षित रहें। इसके साथ ही प्रशासन को सूचना दी गई है। उन्होंने बताया कि करीब 8 से 10 फुट जलस्तर बढ़ने के कारण टीकमगढ़ छतरपुर मार्ग भी बंद हो सकता है।