लखनऊ। क्वीन्स कोर्ट  क्लब लखनऊ, जो की डिस्ट्रिक्ट कोर्ट  की लेडी इम्प्लॉयीज़ का एक क्लब है, के द्वारा इस वर्ष तीज़ एवं सावन समारोह का आयोजन मेरा मन होटल हुसैनगंज में किया गया, जहां शहर की लगभग  40 महिलाएं आयोजन का हिस्सा बनी।

  • * जहां शहर की लगभग  40 महिलाएं आयोजन का हिस्सा बनी। 

क्लब द्वारा विविध प्रकार के आयोजन, गेम्स, डांस, मनोरंजन आदि किया गया। आयोजन में तीज क्वीन का खिताब कुमुद राय द्वारा जीता गया, तीज व सावन समारोह का आयोजन प्रतिभा राय, गीता वर्मा, सुनीता रावत, सीना भटनगर और अर्पिता श्रीवास्तव  द्वारा मिल कर किया गया।