वाशिंगटन । अमेरिका के डेलावेयर प्रांत के एक मॉल में गोलीबारी की घटना में 3 लोग घायल हो गए, जिसके बाद मॉल को खाली कराना पड़ा। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। डेलावेयर राज्य पुलिस ने कहा कि पेंसिल्वेनिया के पास स्थित क्रिस्टीएना मॉल में हुई गोलीबारी के संदिग्ध को पकड़ा नहीं जा सका है। पुलिस ने ट्विटर पर कहा कि हम पुष्टि कर सकते हैं कि गोली लगने से तीन लोग जख्मी हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने मीडिया से कहा कि क्रिस्टीएना मॉल और आसपास के इलाकों में फिलहाल सार्वजनिक सुरक्षा को लेकर चिंता की कोई बात नहीं है। पुलिस ने लोगों से क्रिस्टीना मॉल में जाने के लिए मना किया है। अपने परिचितों को तलाश रहे लोगों के लिए मॉल के उत्तरी द्वार पर एक डेस्क स्थापित की गई है। अतिरिक्त विवरण तत्काल उपलब्ध नहीं हो सका।