नशे के लिए रुपये नहीं दिए तो बेटे ने की पिता की हत्या, कुल्हाड़ी से सिर पर किया वार, आरोपी गिरफ्तार
नीमच । नीमच की कैंट थाना पुलिस ने 20 दिन पूर्व हुए कत्ल का खुलासा कर दिया है। मामले में पुलिस ने मृतक के बेटे को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि मृतक के बेटे ने नशे के लिए रुपये न देने और शादी न करवाने के चलते अपने पिता के सिर पर कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी थी। अपने बचाव में आरोपी ने चोरी की झूठी कहानी गढ़ी थी।
ये है मामला
कैंट थाना क्षेत्र के अंतर्गत भरभड़िया निवासी कारूलाल पिता हजारीलाल पाटीदार ने सात फरवरी को कैंट थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में कहा गया था कि मैं और बड़े भाई शंभुलाल उम्र 55 वर्ष ग्राम भरभड़िया में अलग-अलग मकान में रहते हैं। भाई शंभुलाल व उसका लड़का अर्जुन अपने मकान में सो रहे थे और मैं अपने मकान में सो रहा था। रात करीब 12.30 बजे अर्जुन के चिल्लाने की आवाज आई कि चोर आ गए। मैं घर से उठकर बाहर आया तो देखा की अर्जुन चिल्लाता हुआ पंचायत की तरफ जा रहा था और बोल रहा था कि चोर पंचायत तरफ भागे हैं।
मैंने भाई शंभुलाल के घर में जाकर देखा तो वह खून में लथपथ बिस्तर पर नीचे पड़े थे, पास में कुल्हाड़ी थी। अंदर वाले कमरे में लोहे की पेटी का सामान बाहर बिखरा पड़ा था। अज्ञात आरोपी ने शंभुलाल के सिर में कुल्हाड़ी मारी थी। उनके सिर से खून निकल रहा था। उसी समय बलराम पिता डम्मरलाल पाटीदार व आसपास के लोग भी मौके पर आ गए। फिर हम शंभुलाल को जिला अस्पताल नीमच लेकर आए, यहां डॉक्टर ने भाई शंभुलाल को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया।
ऐसे हुआ खुलासा
पुलिस ने मुखबिर तंत्र व अन्य साक्ष्यों के आधार पर मृतक के पुत्र अर्जुन पाटीदार से सघनता से पूछताछ की। इसमें उसने बताया कि पिता शंभुलाल नशा करने के लिए रुपए नहीं देते थे व शादी नहीं करा रहे थे। इसको लेकर घटना के दिन भी पिता ने उसे मारा था। इससे नाराज होकर उनकी हत्या की साजिश रची। पुलिस एवं गांव वाले शक न करें, इस कारण चोर-चोर की आवाज लगाई व सामान भी बिखेर दिया। इससे ऐसा प्रतीत हो कि चोरों ने हत्या की है। कैंट पुलिस ने अर्जुन पिता शंभुलाल पाटीदार उम्र 24 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया है।