नोएडा । कोहरे के कारण हो रहे सड़क हादसों के मद्देनजर उत्तर प्रदेश में नोएडा प्राधिकरण और यातायात पुलिस ने नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर वाहनों की गति सीमा घटा दी है। नोएडा प्राधिकरण के यातायात प्रकोष्ठ के उप-महाप्रबंधक एसपी सिंह ने एक बयान में बताया कि कोहरे के कारण हो रहे हादसों को देखते हुए यातायात पुलिस और नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों के बीच मंगलवार को एक बैठक हुई। उन्होंने बताया कि नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर हल्के वाहनों की गति सीमा 75 किलोमीटर प्रतिघंटा तथा भारी वाहनों की गति सीमा 60 किलोमीटर प्रतिघंटा तय की गई है। बयान के मुताबिक गति सीमा का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी और चालान भी काटा जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील की कि कोहरे के चलते हो रही दुर्घटनाओं को ध्यान में रखते हुए संयमित होकर वाहन चलाएं तथा यातायात नियमों का पालन करें। उत्तर भारत में शीत लहर के प्रकोप के साथ मंगलवार को कड़ाके की ठंड पड़ी जबकि घने कोहरे के कारण उत्तर प्रदेश और हरियाणा में कई जगहों पर दुर्घटनाएं हुईं जिसमें तीन लोगों की मौत हो गयी और 40 अन्य घायल हो गए। कोहरे के कारण पंजाब में स्कूलों के समय में बदलाव किया गया। दिल्ली सहित सिंधु-गंगा के मैदानी इलाकों में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन सुबह घना कोहरा छाया रहा जिससे शहर में दृश्यता घटकर 50 मीटर रह गई और सड़क यातायात और ट्रेन की आवाजाही प्रभावित हुई। मौसम विभाग ने कहा कि अगले 4-5 दिनों में हरियाणा और पंजाब में अलग-अलग स्थानों पर शीतलहर से लेकर गंभीर शीतलहर की स्थिति रहने की संभावना है जबकि अधिकांश स्थानों पर घना से बहुत अधिक घना कोहरा छाए रहने की संभावना है अधिकारियों ने कहा कि इस बीच पूरे कश्मीर में शीतलहर का प्रकोप तेज हो गया क्योंकि 40 दिनों की सबसे कठोर सर्दियों की अवधि ‘चिल्लाई कलां’ से एक दिन पहले तापमान शून्य डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया।