मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज प्रयागराज के लूकरगंज में माफिया अतीक अहमद के कब्जे से मुक्त कराई गई जमीन पर बने प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को गृह प्रवेश कराने के बाद अपने अंदाज में विरोधियों को आड़े हाथों लिया। 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कुख्यात माफियाओं के कब्जे से मुक्त कराई गई भूमि पर प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत 76 परिवारों को आवास विरतरण का पवित्र कार्य आज प्रयागराज की धरती पर हो रहा है। 2017 से पहले इसी प्रदेश में गरीबों, व्यापारियों व सरकारी भूमि पर कोई भी माफिया कब्जा कर लेता था, लेकिन अब माफियाओं के कब्जे से जमीन मुक्त कराकर गरीबों के आशियाने बनाए जा रहे हैं। 

उन्होंने कहा कि 2017 से पहले उत्तर प्रदेश में गरीबों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा था, उस वक्त की सरकार गरीबों के बारे में नहीं सोचती थी

बताते चलें कि इस योजना के लाभार्थियों को मात्र 3.5 लाख रुपये आसान किस्तों में देने हैं। शेष धनराशि भारत सरकार व पीडीए डेढ़-डेढ़ लाख तो प्रदेश सरकार ने एक लाख रुपये का अनुदान दिया है।