न्यूयॉर्क । सर्बियाई टेनिस स्टार नोवाक जोकोविच अमेरिकी ओपन टेनिस के क्वार्टरफाइनल में पहुंच गये हैं। जोकोविच ने क्रोएशियाई क्वालीफायर बोर्ना गोजो को 6-2, 7-5, 6-4 से हराकर अपने 57वें ग्रैंडस्लैम क्वार्टरफाइनल में जगह बनायी है। यह मुकाबला बेहद कड़ा रहा। जोकोविच अगर यहां जीतते हैं तो ये उनका 24 खिताब होगा। 
इस जीत के बाद जोकोविच अगली एटीपी रैंकिंग में स्पेन के कार्लोस अल्काराज की जगह नंबर एक पर पहुंच जाएंगे। क्वार्टरफाइनल में जोकोविच का मुकाबला शीर्ष वरीयता प्राप्त अमेरिका के  टेलर फ़्रिट्ज़ से होगा। इस मुकाबले में वह जीत के प्रबल दावेदार हैं क्योंकि जोकोविच का फ़्रिट्ज़ के खिलाफ 7-0 का रिकॉर्ड है। जोकोविच ने फ़्रिट्ज़ के साथ अपने क्वार्टर फाइनल मुकाबले को लेकर कहा, पिछले कुछ साल में उसके खेल में बहुत सुधार हुआ है। इससे दोनो के ही मुकाबले और भी कठिन हो जाएंगे जिससे मैं चुनौती के लिए तैयार हूं। वहीं एक अन्य क्वालीफायर मुकाबले में फ़्रिट्ज़ ने डोमिनिक स्ट्राइकर को सीधे सेटों में हराया।