भारत ने भेजी राहत और मानवीय सहायता, तुर्की ने दोस्त कहकर संबोधित किया
नई दिल्ली । भारत में तुर्की के राजदूत फिरत सुनेल ने नई दिल्ली को दोस्त कहा है। मोदी सरकार ने भूकंप प्रभावित राष्ट्र को राहत और मानवीय सहायता भेजने का फैसला किया है, सोमवार देर रात ट्वीट में सुनेल ने कहा, दोस्त तुर्की और हिंदी में एक आम शब्द है। तुर्की में एक कहावत है, दोस्त करा गुंडे बेली ओलुर (दोस्त वहीं होता है, जो जरूरत पर काम आता है)। आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।
मंगलवार को, भारत ने राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की एक बचाव टीम के साथ मानवीय सहायता का पहला जत्था तुर्की भेजा। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा, भारत की मानवीय सहायता और आपदा राहत (एचएडीआर) कार्रवाई में सक्षम है। डिप्टी कमांडेंट दीपक तलवार के नेतृत्व में एनडीआरएफ की 51 सदस्यीय टीम भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के विमान से गाजियाबाद के हिंडन हवाई अड्डे से तुर्की के लिए रवाना हुई। सोमवार को, केंद्र ने घोषणा की थी कि विशेष रूप से प्रशिक्षित डॉग स्क्वॉड और आवश्यक उपकरणों के साथ 100 कर्मियों वाली एनडीआरएफ की दो टीमें खोज और बचाव कार्यों के लिए तुर्की जाने के लिए तैयार हैं।