भोपाल ।   प्रदेश में विधानसभा चुनाव की घड़ी नजदीक आने के साथ राजनीतिक पार्टियां चुनावी रणनीति बनाने में जुट गई हैं। सियासी गलियारों में यह चर्चा जोरों पर है कि पार्टी प्रदेशाध्‍यक्ष कमल नाथ की अगुआई में कांग्रेस इस बार हाइटेक रथ से चुनाव प्रचार पर निकलेगी। इसके लिए कांग्रेस पार्टी कर्नाटक से पांच रथ मंगवा रही है। कांग्रेस की इस हाइटेक रथ से प्रचार की योजना पर प्रदेश के गृहमंत्री और भाजपा नेता डा. नरोत्‍तम मिश्रा ने तंज कसा है। बुधवार सुबह मीडियाकर्मियों से नियमित चर्चा के दौरान नरोत्‍तम ने इस मसले पर प्रतिक्रिया व्‍यक्‍त करते हुए कहा कि जब इनके घोड़े ही अलग-अलग दिशाओं में भाग रहे हैं, तो इन रथों से क्‍या होगा! इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि स्‍थिति क्‍या होगी। कांग्रेस के परखच्‍चे उड़ जाएंगे।