मुंबई। भारतीय नौसेना के एक हेलीकॉप्टर की बुधवार को मुंबई के तट पर इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई है. हेलिकॉप्टर में सवार तीन कर्मियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. इस बात की जानकारी नौ सेना के एक अधिकारी ने ट्वीट कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर (एएलएच) ने नियमित उड़ान भरी थी लेकिन बाद में कुछ गड़बड़ियों के बाद मुंबई के समुद्री तट के करीब इसे उतारना पड़ गया. नौसेना के अधिकारी ने कहा कि तत्काल यह सुनिश्चित किया गया कि चालक दल के तीन सदस्यों को हेलीकॉप्टर से सुरक्षित बाहर निकाला जाए. इस पर तत्परता से कार्रवाई हुई और नौसैनिक गश्ती शिल्प के जरिए तीनों कर्मियों को हेलिकॉप्टर से बाहर निकाल लिया गया. सुरक्षित बचाए गए क्रू मेंबर्स को अस्पताल पहुंचाया गया है. नेवी का हेलिकॉप्टर यूं अचानक कैसे दुर्घटनाग्रस्त हो गया, इसकी जांच की जा रही है. फिलहाल दुर्घटना की वजह साफ नहीं है. नौसेना ने इस घटना की जांच के आदेश दे दिए है. जांच की रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा.