मैनपुरी,  जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार वर्मा ने जिले के 5 विकास खंड के 46 कॉलेजों के प्रबंधक और प्रधानाचार्यों को मान्यता प्रत्याहरण का नोटिस जारी किया है। जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय से जारी पत्र में यू डायस प्रपत्र की फीडिंग न कराने का कारण बताया गया है। चेतावनी दी गई है कि यदि दो दिन के अंदर फीडिंग कार्य पूरा नहीं कराया जाता है तो संबंधित कॉलेज की मान्यता प्रत्याहरण के लिए उच्चाधिकारियों को लिखा जाएगा।
जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार वर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत जिले के सभी कॉलेजों का विवरण यू डायस प्लस पर फीड होना है। इसके लिए पिछले तीन महीने से फीडिंग का कार्य चल रहा है। लेकिन बार-बार सूचना के बाद भी जिले के 46 कॉलेजों के प्रबंधक और प्रधानाचार्य ने फीडिंग का कार्य पूरा नहीं कराया है। इससे राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत चाही जाने वाली जानकारियां उपलब्ध नहीं हो पा रही हैं। उन्होंने बताया कि बरनाहल के एक बेवर के तीन घिरोर के 24 जागीर के आठ और करहल विकास खंड के 10 कॉलेजों ने अभी तक यू डायस प्लस की ऑनलाइन फीडिंग नहीं कराई है। इन सभी को नोटिस जारी कर कहा गया है कि दो दिन के अंदर फीडिंग का कार्य पूरा करा दें अन्यथा उनकी मान्यता प्रत्याहरण की कार्रवाई के लिए उच्चाधिकारियों को लिखा जाएगा।