छतरपुर: मप्र के छतरपुर जिले के गढ़ा गांव स्थित बागेश्वरधाम की प्रसिद्धी जैसे-जैसे बढ़ रही है, इलाके में बाजार, कारोबार और रोजगार के नए-नए साधनों सहित होटल और लाॅज का व्यवसाय भी बढ़ रहा है। यहां देश के अलग-अलग इलाकों से आकर लोग कारोबार स्थापित कर रहे हैं। ऐसे लोगों से कुछ गुंडा और बदमाश टाइप के स्थानीय लोग गुंडा टैक्स की वसूली भी करने लगे हैं। छतरपुर जिले के बमीठा थाना पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार महाराष्ट्र जलगांव के होटल व्यापारी दिलीप राजकुमार विश्वकर्मा ने शिकायत दज्र कराई है कि उसके भाइ्र ने बागेश्वरधाम के पास होटल खोलने के जमीन खरीदी है। इसके लिए लोन भी लिया है। वे महाराष्ष्ट्र जलगांव से मकान बेचकर धाम पर रोजी-रोटी के लिए होटल शुरू कर रहे हैं, लेकिन यहां पर कुछ बदमाश टाइप के लोग ऐसे बाहरी लोगों से मारपीट कर, डरा-धमकाकर गुंडा टैक्स देने का दबाव बना रहे हैं।
दिलीप विश्वकर्मा ने पुलिस को बताया कि संजू सिंह घोष, वरदान सिंह, प्रमोद घोश और बृजेश तिवारी ने उसके साथ मारपीट की है। वे यहां होटल खोलने के एवज में वसूली के लिए राशि देने का दबाव बना रहे हैं, जब पैसे नहीं दिए तो मारपीट करने पर अमादा हो गए। इसी तरह की वसूली अन्य लोगों ने भी की जा रही है।