भोपाल। राजधानी में एक बाद फिर कारों के सायलेंसर चोरी करने वाला गिरोह सक्रिय हो गया है। बीते दिन जहॉ शाहजहांनाबाद इलाके से एक प्रिंसिपल की कार का सायलेंसर चोरी चला गया। वहीं इसके पहले कमला नगर में घर के सामने खड़ी कार का सायलेंसर से भी अज्ञात बदमाश चोरी कर ले गये थे। जानकारी के मुताबिक शाहजहांनाबाद में रहने वाली 42 वर्षीय निकहत आरा सिद्दीकी ने शिकायती आवेदन देते हुए बताया कि वह एक स्कूल में प्रिंसिपल हैं। बुधवार रात करीब दस बजे ड्रायवर ने उनकी कार चिड़ी खाने की मस्जिद के पास पार्क की थी। अगली सुबह ड्रायवर जब कार लेने गया तो उसे कार में लगा सायलेंसर गायब मिला। गौरतलब है कि तीन दिन पहले कमला नगर इलाके में घर के बाहर खड़ी एक कार का सायलेंसर भी चोरी हो गया था। चोरी गए सामान की कीमत पचास हजार रुपये बताई गई है। बताया गया है कि कार में लगने वाले सायलेंसर में प्रदूषण रोकने के लिए पैलेडियम सहित अन्य तरह की कीमती धातु का इस्तेमाल किया जाता है। बदमाश सायलेंसर चोरी कर उसे काट देते हैं, और इसके अंदर से कीमती धातु निकालकर उसे काफी महंगे दामो में बेचते है। मामला दर्ज कर पुलिस आरोपियो की तलाश कर रही है।