देवशयनी के बाद श्रावण माह में कामिका एकादशी और फिर पद्मिनी एकादशी का व्रत रखा जाता है। कामिका सभी कामना पूर्ण करती है और अधिकमास में आने वाली पद्मिनी एकादशी से पुत्री, कीर्ति, धन एवं मोक्ष की प्राप्ति होती है।
आओ जानते हैं कि अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार कब रखा जाएगा कामिका एकादशी और फिर पद्मिनी एकादशी का व्रत।
कामिनी एकादशी : एकादशी के दिन किया जाने वाला व्रत समस्त पाप और कष्टों को नष्ट करके हर प्रकार की सुख-समृद्धि प्रदान करता है। इस बार अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार 13 जुलाई गुरुवार के दिन इस एकादशी का व्रत रखा जाएगा।

पद्मिनी एकादशी : पद्मिनी एकादशी तब ही आती है जबकि व्रत का महीना अधिक हो जाता है। यह अधिमास में ही आती है। इस बार श्रावण मास में अधिकमास के माह भी जुड़ रहे हैं। इसलिए पद्मिनी एकादशी भी आ रही है। इस बार अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार 29 जुलाई शनिवार को इसका व्रत रखा जाएगा।