बेटियों के रिकवर होते ही बोनी कपूर भी हुए कोरोना पॉजिटिव
By Ranbhumi Express, 11 January, 2022, 20:39

वलीमई के फाइनल पोस्ट प्रोडक्शन देखने चेन्नई गए बोनी कपूर भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक बोनी क्वॉरैंटाइन हैं। वे रिकवर होने के बाद भी चेन्नई में ही रुकेंगे। इसके पहले खुशी और जान्हवी को भी कोरोना संक्रमण होने की खबर सामने आई थी। जान्हवी ने अपने रिकवर होने की खबर मंगलवार को सोशल मीडिया पर शेयर की है। इन सभी के अलावा महानटी फेम कीर्ति सुरेश और मन की आवाज प्रतिज्ञा की एक्ट्रेस पूजा गौर भी कोरोना संक्रमित हुई हैं। दोनों ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए यह खबर शेयर की।