लखनऊ ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी
By Ranbhumi Express, 1 May, 2022, 15:40
आईपीएल 2022 के 45वें मैच में लखनऊ सुपर जाएंट्स (एलएसजी) का सामना दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) से है। लखनऊ की टीम शानदार फॉर्म में चल रही है और उसने अब तक नौ में से छह मैच जीते हैं। अंक तालिका में टीम तीसरे स्थान पर है। वहीं, दिल्ली की टीम इस सीजन जूझती नजर आ रही है। उसने आठ में से चार मैच जीते हैं और अंक तालिका में छठे नंबर पर है।