लॉकडाउन में सेवा में जुटा इक्ष्वाकुपुरी फाउंडेशन

लखनऊ। जहां पूरे विश्व में कोरोना महामारी ने मानवजीवन को अस्त व्यस्त कर दिया है और चारों ओर लोग इस महामारी से जूझ रहे हैं, वहीं इस महामारी से निपटने और वायरस के संक्रमण से लोगो को सुरक्षित रखने के लिए देश में 21 दिन के लिए लॉकडाउन लगा हुआ है।
We encourage to share your effort with us . We will publish in our portal.
#REwithPM #LockdownagaintChinaCorona
जिससे बड़े स्तर पर व्यापार, उद्योग धंधों की रफ्तार थम गई है। प्राइवेट, सरकारी संस्थाओं में ताले लटक गए हैं। प्रतिदिन अपनी रोजी-रोटी कमा कर भरण-पोषण करने वाले मजदूर वर्ग के लोग भी लॉकडाउन के चलते घरों में कैद हो गए हैं। ऐसे लोगों के पास दो वक्त का भोजन बनाने का भी इंतजाम नहीं है। इस आपदा को देखते हुए इक्ष्वाकुपुरी फाउंडेशन ( इक्ष्वाकुपुरी धर्मार्थ सेवा केंद्र ) ने अपने स्तर पर संस्था के सदस्यों के सहयोग से अयोध्या,बस्ती , लखनऊ प्रयागराज में गरीबों को खाने के पैकेट का वितरण कराया है। डायरेक्टर बृजेन्द्र त्रिपाठी, डायरेक्टर सौरभ पांडेय, विधिक सलाहकार एडवोकेट शिवांशु गोस्वामी ,कृष्णा पांडेय ,मानवेन्द्र त्रिवारी द्वारा सहयोग प्रदान किया जा रहा है। फाउंडेशन के पदाधिकारियों का कहना है की यह पुनीत कार्य निरंतर हरी इच्छा तक चलता रहेगा। लॉकडाउन होने से कई गरीब बेसहारा परिवार शहर में निवास करते हैं जो रोज मेहनत मजदूरी कर अपना और अपने परिवार का पालन करते हैं, लेकिन इन दिनों लॉकडाउन के चलते यह लोग भी घरों में हैं। अब इन परिवारों के पास खाने पीने का इंतजाम खत्म हो चला है। ऐसे में इक्ष्वाकुपुरी फाउंडेशन कोरोना वायरस की इस आपदा में गरीबों की मदद करने के लिए भोजन का प्रबंध कर रहा है।
मालूम हो कि कोरोना वायरस को लेकर पीएम ने पूरे देश में २१ दिनों का लॉकडाउन घोषित किया है। पूरे देश में कॉरोना जैसी महामारी के समय में सभी धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाओं का उत्तरदायित्व बनता है कि वह भी इस राष्ट्रीय आपदा में आर्थिक एवं सामाजिक रूप से सरकार व देश का सहयोग करें।