इक्ष्वाकुपुरी फाउंडेशन लॉक डाउन तक हर सम्भव सहायता के लिए प्रतिबद्ध

लखनऊ| वैसे तो सेवा और परोपकार हिन्दू संस्कृति का अभिन्न दैनिक अंग है और प्रत्येक हिन्दू परिवार सेवा को दैवीय कार्य समझता है ।हमारे मठ मंदिर और सभी धार्मिक अनुष्ठान नियमित रूप से अधिक से अधिक मात्रा में अनेकों प्रकार के सेवा के प्रकल्प चलाते है जिससे हजारों लाखों लोग सीधे तौर पे लाभान्वित होते है । किसी दैवीय या आकस्मिक आपदा के समय मठ -मंदिरों के अलावा , ऐसे कार्यों में समूचा हिन्दू समाज यथासामर्थ्य व्यक्तिगत रूप से अग्रणी भूमिका में आ जाता है । ऐसी ही परिस्थिति में आजकल वैश्विक महामारी कोरोना चीनी वायरस के प्रकोप के समय पुनः समूचा देश सेवा एवं परोपकार में अप्रतिम भूमिका का निर्वाह कर रहा है। स्वयंसेवी संस्थाओं में से एक आई . एफ. अयोध्या IFA ( इक्ष्वाकुपुरी फाउंडेशन ), विगत १० दिनों से अपने कार्यकर्ताओं के साथ लखनऊ , बस्ती ,अयोध्या में नियमित रूप से २०० लोगो के लिए शुद्धता से तैयार किया हुआ पैकेज्ड फ़ूड ( पूरी सब्जी , फ्राइड राइस ) , दैनिक उपयोग हेतु भोजन पकाने का राशन ( आटा, दाल, चावल , तेल ) , बिस्कुट एवं नमकीन , तथा ताजे फल का प्रबंध कर रहा है और स्थानीय प्रशासन के दिशानिर्देशन में जरूरतमंद लोगों तक पहुँचाने का पुनीत काम कर रहा है ।
फाउंडेशन के निदेशक श्री बृजेन्द्र त्रिपाठी ने बताया की जब तक ये बंदी का दौर चलेगा ,हमारी सेवा निरंतर अबाध चलती रहेगी और प्रयास किया जायेगा की अन्य क्षेत्रों में भी ये सेवा पहुंचाई जाये अगर प्रशासन अनुमति दे तो. इससे पहले २५ मार्च को इक्ष्वाकपुरी फाउंडेशन के प्रबंध निदेशकों की बैठक में यह निर्णय लिया गया था और इस कार्य की जिम्मेदारी बृजेन्द्र त्रिपाठी को देने का निर्णय लिया गया था । बैठक में निदेशक श्री सौरभ पांडेय और विधि सलाहकार शिवांशु गोस्वामी एवं कार्यसमिति के सदस्य मानवेन्द्र तिवारी, कृष्णा पांडेय,अभय प्रताप सिंह,अनंत विक्रम सिंह, रोशन मिश्रा, शिवम्, धनंजय भारद्वाज, विकास श्रीवास्तव, कृष्णा कुमार उपस्तिथ थे|