खेत से खलिहान तक घर से दुकान तक बांटे गए मास्क

सुलतानपुर| कोरोना वायरस की महामारी के चलते भले ही आदमी,आदमी से दूर हो गया है। लेकिन दिलो मे पहले से कहीं ज्यादा प्रेम एक दूसरें के लिए पल रहें हैं ।लांक डाउन कोरोना की जंग जीतने का सबसे मजबूत अस्त्र हैं। और इसका परिणाम भी दिख रहा हैं ।इसमे सरकारी एजेंसियों के साथ ही समाजसेवियों के द्वारा निभाई जा रही भूमिका को नजरअंदाज नही किया जा सकता हैं ।प्रतिदिन समाजसेवियों द्वारा जनपद के कोने,कोने में रसद सामाग्री,मास्क व सेनेटाइजर बांटें जा रहें हैं।
कुडवार,सोहगौली,गजेंहडी, भड़रा,बांसी,मुरलीनगर,भट्टी जरौली,पैगापुर व चुनहा में बांटें गए हजारों मास्क
समाजसेवी पप्पू रिजवान बने कोरोना फाइटर,परिवार व मित्रों संग जरूरतमंदों के लिए साबित हो रहे उम्मीद की किरण
परंतु समाजसेवी पप्पू रिजवान का अंदाज कुछ और ही बयां करने वाला हैं ।जबसे देश मे कोरोना वायरस से बचाव के लिए लांक डाउन लगाया गया हैं ।तब से प्रतिदिन रात के अंधेरे में शहर व गांव,गांव में पहुचकर जरूरतमंदों को रसद सामाग्री व मास्क देने का काम कर रहें हैं ।हलाकि पूर्व में पप्पू रिजवान द्वारा प्रधान,बीडीसी,महिला व पुरूष जनप्रतिनिधियो के द्वारा अपने,अपने क्षेत्रों में मास्क देकर बंटवाया जा चुका हैं ।इधर स्वयं प्रतिदिन दूर दराज गांवों मे निकलकर खेत,खलिहान,मकान व दुकानों पर पहुचकर लोगों को मास्क दे रहे हैं ।और घर मे रहने के लिए जागरूक कर रहे हैं ।आज पप्पू रिजवान व उनके परिजन तथा सहयोगियों के द्वारा कुडवार,सोहगौली,गजेंहडी,भंडरा,बांसी,मुरलीनगर,भट्टीजरौली,पैगापुर और चुनहा में ग्रामीणों को मास्क बांटा गया ।मास्क पा कर ग्रामीणों ने कहाकि पप्पू रिजवान के द्वारा किये जा रहे कार्य बहुत हितकारी हैं ।