BJP नेता विजय प्रताप सिंह पर हुआ जानलेवा हमला

मेहदावल/संतकबीरनगर| जनपद के मेहदावल थाना क्षेत्र के अंतर्गत बनकसिया पुलिस चौकी के भरथुआ गांव के मूल निवासी प्रधान मंत्री जन कल्याणकारी योजना के क्षेत्रीय अध्यक्ष मेहदावल के पूर्व प्रमुख विजय प्रताप सिंह के ऊपर रात्री 9:00 बजे उनके आवास पर जान लेवा हमला किया गया।हमले के लिए गांव के ही एक अपराधी रितेश सिंह ने बाहर के अपराधियों को बुलाया था हमले के पहले वाकायदा फोन पर धमकी भी दी गयी थी। परन्तु क्षेत्रीय अध्यक्ष जी ने उसको हल्के मे लिया और अपने वरामदे मे परिवार के साथ गप सप कर रहे थे तब तक हमलावर एक वरना कार जो दिल्ली का नंबर है DL 7CN8027.और दो मोटर सायकिल क़मश: UP78EP5443.UP53CZ6008 से आये और तेजी से वरामदे के अन्दर धावा बोल दिया और जान से मारने का असफल प्रयास किया क्षेत्रीय अध्यक्ष के छोटे भाई मेहदावल में लेखपाल है और लेखपाल संघ के उपाध्यक्ष भी है और उनके चचेरे भाई जो नलकूप चालक है।संयोग वस दोनो लोग ड्यूटी से घर लौटे ही थे।बीच बचाओ करने मे दोनो लोगो को गम्भीर चोटे आयी है और जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। जिसकी सूचना पुलिस विभाग को हुई। S P सन्त कबीर नगर के निर्देश पर पहुंची पुलिस ने मौके पर अपराधियों की गाड़ी को वरामद किया और हमलावर भाग निकले इतने के बावजूद पुलिस निष्क्रिय है। हमलावर एक दिन बाद से ही खुले आम गाँव में घूम रहे है। स्थिति तनाव पूर्ण बना हुआ है समय रहते पुलिस अगर नही चेती तो कोई अप़िय घटना कभी भी घट सकती है। Sp के आदेश के बाद भी अभी तक अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी