विद्यार्थी परिषद् ने की काउंसलिंग समय-सीमा बढ़ाने की मांग

लखनऊ। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद लखनऊ विश्वविद्यालय इकाई द्वारा कॉउंसिंलिंग की तिथि को बढ़ाने हेतु लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति को प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा गया।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद लखनऊ विश्वविद्यालय इकाई के सहमंत्री अमन दुबे ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् अपने स्थापना काल से समाजहित, राष्ट्रहित, व् छात्रहित में सदैव कार्यरत है,हम छात्र हित की मांगों को लेकर यहां आए है। लखनऊ विश्वविद्यालय में चल रही प्रवेश सत्र 2021-22 की प्रवेश काउंसलिंग प्रक्रिया में जिन छात्र-छात्राओं की काउंसलिंग 26 से 28 तक तय थी, परन्तु ऑनलाइन व्यवस्थाओं में तकनीकी कमी के कारण बड़ी संख्या में छात्र-छात्रा काउंसलिंग कर पाने से वंचित रह गये हैं एवं प्रवेश परीक्षा हेतु जारी हेल्पलाइन नंबर से किसी भी प्रकार की सहायता नहीं की जा रही है। काउंसलिंग की समय सीमा 01 अक्टूबर 2021 तक बढ़ाने एवं प्रवेश काउंसलिंग में आ रही समस्यायों के त्वरित निदान हेतु हेल्पलाइन नंबर को सुचारू रूप से संचालित कराने की कृपा करें, ताकि ग्रामीण एवं दूरदराज के छात्रों की असुविधा व् उपेक्षा न हो सके।
महानगर मंत्री सिद्दार्थ शाही ने कहा कि काउंसलिंग के समय छात्रों को तकनीकी समस्या के कारण बहुत से छात्र काउंसलिंग करने से वंचित रह गये हैं , कुलपति से आग्रह है कि ऐसे छूटे हुए छात्रों को एक अवसर और दिया जाये | ज्ञापन सौंपने में प्रान्त सहमंत्री सौरभ मिश्र.प्रान्त कार्यकारिणी सदस्य अर्जुन सिंह , विश्वविद्यालय इकाई उपाध्यक्ष उत्कर्ष सिंह,आलोक सिंह, नीतीश सिंह, इकाई सह मंत्री राज सिंह,महानगर सह मंत्री सौम्य श्वेतांशु, अधीश श्रीवास्तव व रजत मिश्र, कृष्ण, रजत सिंह, आदेश पांडेय,आकाश अवस्थी, सत्यम मिश्र रहे ।