बसपा युवा नेता अभिनव भार्गव ने क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन किया

लखनऊ| दिनांक 22 अक्टूबर को केसरी खेड़ा में केसरी खेड़ा क्रिकेट टूर्नामेंट का आरंभ किया गया। इस टूर्नामेंट का आयोजन कराने में उमेश यादव,दीपू सिंह, विवेक शुक्ला और अमन सिंह का बहुत बड़ा योगदान है। कार्यक्रम में अभिनव भार्गव बसपा युवा नेता मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए अभिनव भार्गव जी ने टूर्नामेंट का शुभारंभ किया और मैन ऑफ द मैच को पुरस्कृत किया। इस साल इस टूर्नामेंट में लखनऊ से कुल 10 टीमें हिस्सा लेंगी। अभिनव भार्गव का मानना है कि जिंदगी के स्ट्रेस और परफॉर्मेंस को लेकर आजकल के युवा स्ट्रेस और टेंशन में रहते हैं लेकिन क्रिकेट खेल कर सभी अपना स्ट्रेस रिलीज कर सकते हैं। अभिनव भार्गव ने पहले दिन मैच खेलने वाली टीम के सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने बताया कि मानव रचना सिर्फ एकेडमिक्स ही नहीं बल्कि मानव को हर क्षेत्र में आगे बढ़ाने का काम करती है। इस मौके पर और भी कई लोग मौजूद रहे। पहले मैच में टॉस जीतकर आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया आरसीबी ने कुल 173 रन का लक्ष्य दिया। टीम जयपुरिया ने 10 ओवर में सभी विकेट गिरा कर मात्र 97 रन ही बना पाई। इस टूर्नामेंट में हर मैच नॉकआउट मुकाबला होगा| अभिनव भार्गव ने बताया कि वह यूथ क्रिकेट प्रेमी है। इस अवसर पर उन्होंने 1 ओवर खेला और एक बॉल पर चौका और एक बॉल पर छक्का भी जड़ा।