अमित शाह ने 155 करोड़ की परियोजनाओं का किया लोकार्पण

लखनऊ| केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान,गोमती नगर,लखनऊ में उत्तर प्रदेश राज्य भंडारण निगम एवं उत्तर प्रदेश कोऑपरेटिव बैंक लि. की 155 करोड़ की परियोजनाओं के लोकार्पण किया कार्यक्रम में माननीय गृह एवं सहकारिता मंत्री,भारत सरकार अमित शाह एवं माननीय मुख्यमंत्री परम् आदरणीय श्री योगी आदित्यनाथ , केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा , उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या , माननीय सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा उपस्थित रहे |
अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाबा काशी विश्वनाथ मंदिर को नया रूप देकर जो कार्य किया है उससे औरंगजेब समय से लेकर आज तक के सभी श्रद्धालुओं की आत्मा को शांति मिली होगी। कहा कि बहनजी और बबुआ के काल में सहकारिता विभाग भ्रष्टाचार का अड्डा बना हुआ था और योगी सरकार ने इस भ्रष्टाचार का उत्तर प्रदेश में सफाया कर दिया। शाह शुक्रवार को उत्तर प्रदेश राज्य भंडारण निगम एवं उत्तर प्रदेश कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड की 155 करोड़ की परियोजनाओं का इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में लोकार्पण कर रहे थे।
शाह ने कहा कि इतनी ठंड में गंगा में डुबकी लगाकर जल का कुंभ लेकर जब प्रधानमंत्री मोदी ने बाबा विश्वनाथ को जलाभिषेक किया तो यह नजारा इतिहास में दर्ज हो गया। यह स्थानों युगों युगों की धार्मिक श्रद्घा का केंद्र है। हिंदू धर्म स्थलों का पुनर्स्थापन करने का श्रेय यदि किसी को जाता है तो वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा वोटें और सीटें दी हैं इसलिए उत्तर प्रदेश पर सरकार का सबसे ज्यादा फोकस है। सभी उत्तर प्रदेश वालों को काशी जाकर बाबा विश्वनाथ को जलाभिषेक अवश्य करना चाहिए । कहा कि धर्म की रक्षा के लिए कितने ही लोगों ने जान गंवाई। आज बेरोकटोक मां विंध्यवासिनी, काशी विश्वनाथ आदि केदर्शन किए जा सकते हैं। जल्द ही भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर बनेगा और उसमें भी बेरोकटोक आ जा सकेंगे। यह एक नया अध्याय है। हम तुष्टिकरण की राजनीति नहीं करते। सभी केसाथ न्याय करते हैं।
यदि गड़बड़ी करने की सोच रहे हो तो मत करना
अमित शाह ने चुटकी ली। सहकारी प्रतिनिधियों से कहा कि पैक्स को पूरी तरह से ऑनलाइन किया जा रहा है। एक सॉफ्टेवयर के जरिए सिस्टम में ऐसी क्लॉक डेवलेप की गई है कि यदि रिकार्ड में कोई छेड़छाड़ की तो वह पकड़ में आ जाएगी। ऐसे में यदि कोई गड़बड़ी करने की सोच रहा हो तो मत करना।
सहकारिता की भागेदारी गिनाई
शाह ने कोआपरेटिव बैंक की 23 नई शाखाओं एवं 29 गोदामों का रिमोट के जरिए लोकार्पण किया। कहा कि आज कृषि एवं ऋण वितरण में सहकारिता की 19 प्रतिशत हिस्सेदारी है। उर्वरक वितरण में 35, खाद्य उत्पाद में 25, दूध खरीद एवं उत्पाद में 22, गेहूं खरीद में 13, धान खरीद में 23, मछुआरा व्यवसाय में 21 प्रतिशत योगदान है। 8 लख 55 हजार 8 सहकारी समितियां आज स्वरोजगार से लोगों को जोड़ रही हैं।
कार्यक्रम में प्रमुख सचिव सहकारिता बाबू लाल मीना ,उत्तर प्रदेश राज्य भंडारण निगम के प्रबंध निदेशक श्रीकांत गोस्वामी, upcb के md वरुण मिश्रा उपस्थित रहे ऐवम संयोजन किया।