हार के डर से साज़िश रच रहे विरोधी - आरती खब्बू तिवारी

गोसाईगंज| आज अपने चुनावी क्षेत्र विधानसभा गोसाईगंज में निरंतर ताबड़तोड़ जन आशीर्वाद संपर्क कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी, अपना दल ,निषाद समाज पार्टी की संयुक्त प्रत्याशी श्रीमती आरतीखब्बू तिवारी ने, देवतुल्य रूपी जनता से मार्मिक अपील करते हुए कहा आप सबको जानकारी है आपके बेटे- आपके भाई- आपके सेवक हमारे पति को जेल की सलाखों मे साजिश करके बंद कराया गया।
- हाथ जोड़कर अपने पिता तुल्य बुजुर्गों से माताओं से बहनों से नौजवान भाइयों से प्रार्थना करती हूं की आप सब मिलकर मुझे मेरे सुहाग की रक्षाकर मेरे पति के प्राणों की जीवनदान का वचन दें-आरती खब्बू
- मेरा परिवार मैं ,मेरी दुधमुही बेटी, मेरी सासू मां किस संकट के दौर से गुजर रहे हैं इसका अंदाजा आप लगा सकते हैं। मेरे परिवार मेरे सुहाग को आप ही इस संकट से बचा सकते हैं। क्योंकि ? जनता की अदालत ही असली भगवान की अदालत है-आरती खब्बू तिवारी
जब इतने से भी जी नहीं भरा तो कोर्ट में महंगे से महंगे वकीलो को खड़ा करके सजा कराई और अब जेल से ट्रांसफर कराकर मेरे पति की हत्या की साजिश रची जा रही है। मेरा परिवार मैं ,मेरी दुधमुही बेटी, मेरी 85 वर्ष की सासू मां किस संकट के दौर से गुजर रहे हैं इसका अंदाजा आप लगा सकते हैं। मेरे परिवार मेरे सुहाग को आप ही इस संकट से बचा सकते हैं। क्योंकि ? जनता की अदालत ही असली भगवान की अदालत है। जिससे मैं अपने सिंदूर के लिए अपनी मासूम बच्ची के पिता के लिए के आपके सम्मान, आप के विकास में समर्पित आपके बेटे आपके भाई के लिए न्याय की गुहार करने आई हूं। जीवनदान मांगने आई हूं। मुझे विश्वास है कि आप अपनी बेटी, अपनी बहू को निराश नहीं करेंगे आने वाली 27 फरवरी को अगडा -पिछड़ा ऊंच-नीच अमीर- गरीब, दलित- शोषित सारे मतभेदों को भूल कर अपनी बहू के आंचल में आप अपना एक-एक वोट कमल के फूल के सामने बटन को दबाकर, जहां आप मेरे पति को जीवनदान देंगे, वही विधानसभा क्षेत्र गोसाईगंज के विकास सम्मान स्वाभिमान की एक नई इबारत भी लिखेंगे, यही साजिशकर्ताओ और विरोधियों को करारा जवाब होगा ! फिर आने वाले समय में इस प्रकार का षड्यंत्र करने की कोई हिम्मत नहीं जुटा पाएगा, मैं हाथ जोड़कर अपने पिता तुल्य बुजुर्गों से माताओं से बहनों से नौजवान भाइयों से प्रार्थना करती हूं की आप सब मिलकर मुझे मेरे सुहाग की रक्षाकर मेरे पति के प्राणों की जीवनदान का वचन दें। पुनः आप सभी के चरणों में प्रणाम करते हुए 27 तारीख को कमल के फूल पर बटन दबाने की प्रार्थना करती है आप सभी इतनी भारी तादाद में इकट्ठा होकर मेरे हौसले में जो उत्साह को बढ़ाने का कार्य किया मैं आप का दिल से अभिनंदन वंदन करती हूं। आज अपने ताबड़तोड़ जनसंपर्क कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए घूरीटीकर, खेमी पुर निधियावा, पुरुषोत्तमपुर कूरी, बालापुर /बाहरपुर, काकोली में व्यापक जनसंपर्क अभियान में जनता जनार्दन से सहानुभूति पूर्वक आशीर्वाद प्राप्त किया ।लोगों ने पूरी तरह से एक एक वोट देने का विश्वास दिलाया और भारी वोटों से विजयश्री दिलाने का वचन भी दिया। विधानसभा गोसाईगंज की महिलाओं ने मानो आरती तिवारी को अपना सब कुछ मान लिया है प्रत्याशी आरती तिवारी जब अपने रुदन भाव से अपील करती हैं तो महिलाएं रोने लगती हैं कहती हैं बिटिया धीरज रखों तुम्हे हम लोग जीत दिलाकर ही मानेंगे।