आरती की सुन करुण पुकार, उमड़ा गोसाईगंज का जनसैलाब

गोसाईगंज| गोसाईगंज विधानसभा का जनसैलाब आरती खब्बू तिवारी की एक-एक आंसू का बदला, अपने विधायक अपने लोकप्रिय जननेता अपने बेटे अपने भाई माननीय इंद्र प्रताप तिवारी खब्बू पर हो रहे हर उत्पीड़न" अन्याय, अत्याचार का जवाब प्रदेश में रिकॉर्ड मतों से जिता विरोधी को देगी जवाब होगी विरोधी की जमानत जप्त, अभी से ही हुए हौसले पस्त| गोसाईगंज विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी अपना दल के निषाद समाज पार्टी की संयुक्त प्रत्याशी आरतीखब्बू तिवारी आज अपने जन आशीर्वाद संपर्क कार्यक्रम के तहत जनता जनार्दन के बीच हाथ जोड़कर केवल एक ही प्रार्थना किया ,मेरे सुहाग की रक्षा करो ,अपनी बेटी अपनी बहू को एक बार पुनः सिंदूरदान दे दीजिए ! आज मेरा सुहाग खतरे में है! विरोधी मेरे पति हत्या की साजिश रच रहे हैं ।जेल भिजवा कर, सजा करा कर उनका मन नहीं भरा आपकी बहू आपके चरणों में प्रार्थना करने आई है ।जाति धर्म मजहब के सारे बंधनों को तोड़कर आप अपनी बहू को आशीर्वाद दें 27 तारीख को कमल के फूल की बटन दबाकर गोसाईगंज की जनता जो कि मेरे लिए भगवान है ।मैं आपसे प्रार्थना करती हूं। कि आपका एक-एक वोट जहां मेरे पति को जीवन दान देगा ! वही गोसाईगंज के विकास सम्मान के लिए एक दस्तावेज भी होगा, मेरी माताएं ,मेरी बहने, पिता तुल्य बुजुर्ग नौजवान भाई मुझे आशीर्वाद देने मेरा हौसला बढ़ाने के लिए जो जन सैलाब के रूप में इकट्ठा हुए हैं। मैं सब का हृदय से अभिनंदन करती हूं !वंदन करती हूं !आपको मेरे पति के अस्थान पर स्वयं खब्बू तिवारी बनकर एक एक व्यक्ति को लड़ना होगा जिस पर विरोधियों के हौसले पश्त हो और उनकी जमानत जप्त हो जाए| जिससे आपके बेटे, आपके भाई को दोबारा परेशान करने की दोबारा साजिश करने की हिमाकत ना कर सके 10 मार्च के बाद इन लोगों का कहीं अता पता नहीं चलेगा ना ही गरीब जनता से इनका कोई वास्ता है।आप सभी लोग जानते हैं ।मेरे पति आप के विधायक जी निरंतर गोसाईगंज को अपना परिवार मानकर आपके हर सुख दुख में अपने जीवन को समर्पित कर दिए है।और हम लोग जीवन भर आपके सेवा में समर्पित रहेंगे! आजीवन ऋणी रहेंगे! जाति धर्म के बंधन को तोड़ कर 27 तारीख को "कमल का फूल" हमारे भविष्य को तय करेगा| जनता जनार्दन से आशीर्वाद लेने के लिए असरेवा, कोछाबाजार अमावा मोड़, बल्लीपुर बाजार जलालपुर भग्गू ,असकरनपुर मे व्यापक जनसंपर्क संवाद किया|