डॉ0 आशा कलवार ने मिसेज इंडिया का खिताब जीत कर पुरे देश को गौरवन्वित किया

कोलकाता| कुशीनगर क्षेत्र के तमकुहीराज के रहने वालेडा.जेपी गुप्ता के पुत्र स्व.मोहनलाल गुप्ता के पौत्र डॉक्टर जलज गुप्ता( सर्जन जो कसयां सीएचसी में नियुक्त हैं की पत्नी डॉक्टर आशा कलवार( बाल रोग विसेसज्ञ ) ने कल देर सायं कोलकाता में आयोजित मिसेज इंडिया कॉम्पटीशन में मिसेज इंडिया की खिताब जीत कर मिसेज इण्डिया बन कर अपने क्षेत्र व पूरे परिवार का नाम पूरे देश मे रोशन किया है| यह डॉक्टर पेशे से जुड़े सभी लोगों के लीये भी गर्व की बात है| इसके लीये डॉक्टर जलज गुप्ता(सर्जन) को विशेष बधाई की उन्होंने अपनी डॉक्टर पत्नी के सपने को साकार करने में उन्हें प्रोत्साहित कीया और अपना पूरा सहयोग दिया और हर कदम में साथ देकर उनको आगे बढ़ने की ऊर्जा प्रदान की| डॉक्टर आशा कलवार ने ये पुरस्कार सारी महिलाओं को समर्पित करते हुए कहा की अपने सपनो की उड़ान को ना रोके अभी और उड़ान बाक़ी है जमीं नहीं है सिर्फ़ तेरी अभी पूरा आसमाँ बाक़ी है।