सहकारिता मंत्री उ0 प्र0 ने भण्डारगृह रसड़ा एवं चितबड़ागांव का लोकार्पण किया गया

बलिया| मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किसानों के खाद्दान का भंडारण कर उन्हें अपनी कृषि उपज का उचित बाजार मूल्य दिलाने हेतु उत्तर प्रदेश कृषि उत्पादन मंडी परिषद से विभिन्न मंडी समितियों में 5000-5000 मै0टन0 क्षमता के गोदाम निर्माण हेतु (B.O.T)आधार पर उत्तर प्रदेश राज्य भंडारण निगम को निशुल्क उपलब्ध कराई गई भूमि पर बलिया जनपद के रसड़ा एवं चितबड़ा गांव में निगम द्वारा क्रमश: 5.50 करोड़ एवं 4.40 करोड़ की लागत से निर्मित कराए गए गोदामों का लोकार्पण जी0पी0एस राठौड़ सहकारिता मंत्री उत्तर प्रदेश द्वारा सोमवार को किया गया| कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रुप में सकलदीप राजभर सांसद राज्यसभा, नीरज शेखर सांसद राज्यसभा, वीरेंद्र सिंह मस्त सांसद बलिया, जय प्रकाश साहू जिला अध्यक्ष भाजपा बलिया, विनोद शंकर दुबे चेयरमैन जिला सहकारी बैंक बलिया, वशिष्ठ नारायण सोनी चेयरमैन नगरपालिका रसड़ा, रविशंकर सिंह उर्फ पप्पू भैया एमएलसी एवं इंद्र विक्रम सिंह जिला अधिकारी बलिया उपस्थित रहे तथा कार्यक्रम निगम के प्रबंध निदेशक श्रीकांत गोस्वामी की गरिमामय उपस्थिति में संपन्न हुआ| सहकारिता मंत्री द्वारा अवगत कराया गया कि मुख्यमंत्री अध्यक्ष उत्तर प्रदेश कृषि उत्पादन मंडी परिषद द्वारा प्रदेश में 36 मंडी स्थल पर 5000-5000 मै0टन0 क्षमता के गोदाम निर्माण हेतु उत्तर प्रदेश राज्य भंडारण निगम को (B.O.T) आधार पर निशुल्क भूमि उपलब्ध कराई गई कि उपरोक्त भूमि पर निगम 5000 5000मै0टन0 के गोदामों का निर्माण करा कर किसानों केखाद्दान का भण्डारण कराया जाए ताकि किसानों द्वारा कृषि उपज का भण्डारण पर उचित बाजार मूल्य प्राप्त किया जा सके | उक्त दोनों स्थानों पर गोदाम निर्मित होने से बलिया जनपद में 10000 मै0टन0क्षमता की वृद्धि होगी जिससे बलिया के कृषको को अपने खाद्यान का सुरक्षित भण्डारण कराने का अवसर प्राप्त होगा| बलिया जनपद में पी0ई0जी योजना अंतर्गत 30000 मै0टन0 क्षमता का सृजन प्रस्तावित है| उक्त क्षमता निर्मित होने के पश्चात बलिया जनपद के कृषकों को भंडारण के संबंध में किसी प्रकार की कोई असुविधा नहीं होगी| सहकारिता मंत्री द्वारा निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि निगम द्वारा गोदाम निर्माण हेतु तैयार किए गए रोडमैप को निर्धारित अवधि 100 दिन 6 माह 12 माह 2 वर्ष एवं 5 वर्ष के अनुरूप पूर्ण किया जाए ताकि किसानों द्वारा उत्पादित खदान का भंडारण कर उनकी उपज का उचित मूल्य दिलाया जा सके| इस अवसर पर सहकारिता मंत्री ने इफको द्वारा विकसित और पेटेंट एवं भारत सरकार द्वारा अनुमोदित एकमात्र नैनो उर्वरक नैनो यूरिया की बाटल कार्यक्रम में उपस्थित रहे कृषको को भेंट की गई| मंडी परिषद उत्तर प्रदेश की 36 मंडी समिति में प्राप्त भूमि एवं निगम द्वारा निर्मित भंडारगृहो की भूमि पर नाबार्ड की योजना के अंतर्गत निर्माण की कुल अनुमानित लागत का 75% रू 146.86 करोड़ के शृश्ण प्राप्त कर एवं निर्माण लागत का 25% अंश शेष परिवहन निगम द्वारा अपने स्वयं के संसाधनों से वहन कर गोदामों का निर्माण कराया जा रहा है उक्त गोदामों के निर्माण पर कृषि मंत्रालय भारत सरकार की योजना के अंतर्गत 5000 मै0टन0 क्षमता के गोदाम पर 25% अथवा अधिकतम रुपया 75 लाख मात्र सब्सिडी के रूप में कुल 27.75 करोड़ की सब्सिडी प्राप्त होनी है|
कार्यक्रम के दौरान निगम के प्रबंध निदेशक श्रीकांत गोस्वामी द्वारा अवगत कराया गया कि 38 मंडी समितियोंस्थलों में से 28 मंडी समितियों पर निर्मित गोदामों का लोकार्पण सहकारिता मंत्री एवं गृह मंत्री भारत सरकार द्वारा 17 दिसंबर 2021 को तथा एक मंडी स्थल पर निर्मित गोदाम का लोकार्पण मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 17 दिसंबर 2021 को किया जा चुका है कुल 34 गोदाम निर्माण का कार्य पूरा हो चुका है तथा 04 स्थानों पर निर्माण कार्य प्रगति पर है को माह अक्टूबर 2022 में हो जाएगा|