काल्विन ताल्लुकेदार कालेज के 127 वें दरबार डे का हुआ समापन

- पंजाब के राज्यपाल वी.पी.बदनौर ने किया कालेज की यादो को ताजा
Lucknow : काल्विन ताल्लुकेदार कालेज का 127 वें दरबार डे एवं पांच द्विवसीय वार्षिक खेलकूद खेलकूद सप्ताह का समापन पंजाब के राज्यपाल वी.पी.बदनौर की गरीमामई उपस्थित में समपन्न हुआ । मौका था, काल्विन ताल्लुकेदार कालेज के दरबार डे का, कड़ाके की ठंड के बावजूद गुलाबी धूप होन के कारण पूर्व एवं वर्तमान छात्रों में एक अलग ही प्रकार का जोश देखने को मिला। पूर्व से निर्धारित समयानुसार पंजाब के राज्यपाल वी.पी. बदनौर का आगमन ठीक दो बजे होते ही कालेज प्रांगण करतल ध्वनी से गुज उठता है। मुख्य अतिथी के आगमन पर सर्वप्रथम मुख्य अतिथी को बुके देकर एवं कालेज गीत गाकर एवं मार्चपास्ट कर सलामी देकर स्वागत किया गया।
स्वागत समारोह के बाद नन्हे-मुन्ने बच्चों ने माकड्रील कर दर्शकों सहित मुख्यअतिथी को भी तालियां बजाकर वाह-वाह करने पर मजबूर कर दिया। माकड्रील के बाद 4 गुणे 400 मीटर रेस का आयोजन किया गया, इसी क्रम में मोटले रेस, साईकल ड्रील, पूर्व एवं वर्तमान छात्रों के मध्य थ्री लेग रेस, टंग आफ वार के साथ ही वरिष्ठों की तेज चाल के साथ ही सीनियर सेक्सन के बच्चों द्वारा ताइक्वाडों प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
आयोजित कार्यक्रमों के बाद पुरुस्कार वितरण समारोह में पूर्व एवं वर्तमान के विजयी छात्रों को पुरुस्कृत किया गया तथा मुख्यअतिथी द्वारा छात्रों को अपने संबोधित किया गया तदोपरांत राष्ट्रगीत के साथ ही दरबार डे का समापन हुआ। अंत में प्रधानाचार्य ए.एस. बेदी ने मुख्य अतिथी सहित सभी आगंतुक अतिथीयो को स्वलपाहार के लिए आमत्रित किया। अतं में छड़ो में कालेज प्रागंण का दृष्य वास्तिविक रूप से दिल को छू लेने वाला रहा जिसमें सभी अपनों से बराबर मिलने का वादा एवं न मिलने वालों से सिकायत करते नजर आये।
इस अवसर पर राजा कुॅवर आनन्द सिंह, प्रबन्ध समिति के सदस्य राजा बहादुर मयंकेश्वर सरन सिंह (सचिव/प्रबन्घक), चौ. लामान हुसैन, कु. विनय कुमार सिंह, एवं अनेको रियासतदारों के साथ ही सत्येन्द्र प्रताप सिंह, रवी कपूर, अरूण टण्डन, योगेन्द्र सेठ, पारितोश, राकेश कपूर, ए.एन. पुरी, शरद, तनवीर, डा. टिक्कू, संदीप, अभय प्रताप सिंह, ऋशभ टण्डन, सिद्धार्थ, धीरेन्द्र त्रिवेदी, कुनाल शाह, प्रवीन, गगन गंगवार, मोहित कौल, डा. सैयद, अरबिन्द, विपिन, ब्रिजेन्द्र त्रिपाठी, अमित व संजय सिंह तथा वर्तमान टीम के छात्र-आयुष सिंह, उत्कर्ष पाठक, कुसाग्र प्रताप सिंह, हर्ष कुमार सिंह, संदेश श्रीवास्तव, लुकमान अहमद, राजकुमार यादव, रितिक चौधरी, योगेश वर्मा, शिवांकन पाठक व नादिर खुरर्शीद व अन्य गणमान्य अतिथि भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।