NHAI के असिस्टेंट प्रोजेक्ट डायरेक्टर के घर पर ACB का छापा
कटनी | एनएचएआई के असिस्टेंट प्रोजेक्ट डायरेक्टर के पद पर छिंदवाड़ा में पदस्थ रहे रामराव दाढ़े के वर्धमान सिटी स्थित आलीशान बंगले में सोमवार शाम केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई की एन्टी करप्शन विंग ने रेड मारी। देर रात तक यह कार्रवाई चलती रही। बताया जा रहा है कि वर्तमान में दाढ़े कटनी में पदस्थ हैं। वे छिंदवाड़ा में दो वर्षों तक पदस्थ रहे है। वर्धमान सिटी में रामराव दाढ़े का आलीशान बंगला है, जिसकी कीमत लगभग साढ़े तीन करोड़ रुपये है।
उनके घर में लिफ्ट भी लगी हुई है। इससे उनकी शानो शौकत और अकूत संपत्ति का अंदाजा लगाया जा सकता है।सूत्रों की माने तो एनएचएआई में लंबे समय से पदस्थ रामराव दाढ़े मेगा प्रोजेक्टों में रहे हैं, ऐसे में जिसकी शिकायत मिलने पर केंद्रीय जांच एजेंसी ने छापा मारा है। यहां देर रात तक जांच चलती रही। वही आय से अधिक संपत्ति सहित किए गए भ्रष्टाचार के तहत जांच जारी है।