वैक्सीन के नियमित टीकाकरण में भोपाल प्रथम
भोपाल। भोपाल वैक्सीनेशन में प्रतिदिन नये कीर्तिमान स्थापित कर रहा है गुरूवार तक भोपाल में कोरोना बचाव के लिये वैक्सीन के 44 लाख 64 हजार से अधिक डोज लगाये जा चुके हैं जिसमें 22 लाख 90 हजार 450 को पहला डोज और 21 लाख 3 हजार से अधिक व्यक्तियों को दूसरा डोज लगाया गया है।
प्रदेश में सबसे अधिक प्रिकोशन डोज लगाने वाला भोपाल जिला प्रथम है जिसमें 70 हजार 966 डोज फ्रंटलाइन वर्कर्स और 60 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों को लगाये जा चुके हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभाकर तिवारी ने बताया कि भोपाल में 18 से 44 वर्ष तक के 28 लाख 44 हजार 346 नागरिकों को एवं 45 से 60 वर्ष के 8 लाख 84 हजार 299 लोगों को वैक्सीन लगाये गये हैं। 60 वर्ष से अधिक उम्र के 4 लाख 81 हजार 622 व्यक्तियों को वैक्सीन लगाई गई है।
भोपाल जिले में 15 से 17 वर्ष के किशोरों को कुल 2 लाख 54 हजार से अधिक वैक्सीन के डोज लगाये जा चुके हैं।