मुख्यमंत्री चौहान ने भगवान श्रीकृष्ण को प्रिय कदम्ब का पौधा रोपा
भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भगवान श्रीकृष्ण को प्रिय कदम्ब का पौधा रोपा। प्रतिदिन पौध-रोपण के क्रम में मुख्यमंत्री चौहान ने स्मार्ट सिटी उद्यान में आँवला और पिथोरिया के पौधे भी लगाए। मुख्यमंत्री प्रतिदिन जन-सामान्य के साथ आत्मीय भाव से पौधे लगा रहे हैं। पौध-रोपण के लिए आए 6 वर्षीय पर्व जैन ने ‘आई लव यू मामा’ बोल कर मुख्यमंत्री चौहान का अभिवादन किया। मुख्यमंत्री चौहान ने भी ‘आई लव यू टू बेटा’ बोल कर अभिवादन स्वीकार किया। डीएनएन न्यूज चैनल के वरिष्ठ एंकर दीपेश जैन ने अपने जन्म-दिवस पर पौध-रोपण किया। उल्लेखनीय है कि जैन हाल ही में सुप्रसिद्ध टी.वी. शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में सम्मिलित हुए। उनकी पत्नी रूबी जैन, पुत्र पर्व जैन तथा डीएनएन के एक्जीक्यूटिव एडीटर महेन्द्र विश्वकर्मा भी साथ थे।
मुख्यमंत्री चौहान द्वारा जन-भागीदारी से प्रदेश में पौध-रोपण गतिविधियों को प्रोत्साहित करने की दिशा में की जा रही पहल में मित्तल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट भोपाल के सुरेन्द्र मित्तल, शेफाली मित्तल सहित पीतेश्वर राने, रघुवीर, रणवीर और स्नेहा ने भी पौध-रोपण किया। मुख्यमंत्री चौहान के साथ कर्नल एफ.बी. बलावली और मल्लिका पॉल पौध-रोपण में सम्मिलित हुईं।