भोपाल में महंगाई के विरोध में कांग्रेस का लगातार तीसरे दिन प्रदर्शन
भोपाल। पेट्रोल, डीजल व रसोई गैस के लगातार बढ़ते दाम के विरोध में कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है। लगातार तीसरे दिन जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से धरना-प्रदर्शन किया। शुक्रवार को शिवाजी नगर बस स्टाप पर विधायक व पूर्व मंत्री पीसी शर्मा की अगुआई में कांग्रेस के नेता व कार्यकर्ता एकत्र हुए और पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस के बढ़ते दामों का विरोध करते हुए प्रदर्शन किया। कांग्रेसियों ने बढ़ती महंगाई को लेकर भाजपा की केंद्र व राज्य सरकार पर तो निशाना साधा ही, फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार की चुप्पी पर भी सवाल उठाए और अभिनेता-द्वय का पुतला फूंका। पूर्व पार्षद योगेंद्र सिंह गुड्डू चौहान ने कहा कि जब यूपीए सरकार के कार्यकाल में पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस सिलेंडर के दाम बढ़ते थे, तब अभिनेता अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार बढ़ती महंगाई को लेकर इंटरनेट मीडिया पर खूब तंज करते थे। अब भाजपा की सरकार में पेट्रोल, डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी हो रही है तो दोनों अभिनेताओं ने चुप्पी साध ली है। उनके मुंह से महंगाई के खिलाफ एक शब्द नहीं निकल रहा है। इसलिए फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन व अक्षय कुमार का पुतला जलाकर महंगाई का विरोध किया है। प्रदर्शन में बढ़ी संख्या में कांग्रेसी मौजूद रहे। इससे पहले गुरुवार को कांग्रेस रोशनपुरा चौराहे महंगाई के विरोध में पूर्व मंत्री पीसी शर्मा, जिला महिला कांग्रेस की अध्यक्ष संतोष कसाना सहित अन्य कांग्रेसियों ने सब्जियों की माला पहनकर नारेबाजी करके महंगाई पर विरोध जताया था। कांग्रेसियों का कहना है कि भाजपा की केंद्र व राज्य सरकार बढ़ते पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों को रोक पाने में नाकाम साबित हो रही हैं। सब्जी, किराना सहित अन्य सामग्री जो बाहर से आ रही है, वो भी लोगों तक भाड़ा बढ़ने से महंगी मिल रही हैं। रसोई गैस 955 रुपये और व्यवसायिक सिलेंडर 2260 रुपये में लोगों को मिल रहा है। इससे हर घर का बजट बिगड़ गया है। महीने में 15 हजार रुपये कमाने वाले व्यक्ति को घर चलाना मुश्किल हो रहा है। आम लोगों का बढ़ती महंगाई में जीना मुश्किल हो रहा है। वहीं बुधवार को कांग्रेसियों ने शहर के पांच नंबर शिवाजी नगर पंजाब नेशनल बैंक की शाखा के सामने एक अनूठा शिविर भी लगाया था। इसमें आने वाले लोगों को पूर्व मंत्री पीसी शर्मा और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस खरीदने के लिए बैंक से ऋण मुहैया कराने की मांग करते हुए महंगाई का विरोध किया था।