कांग्रेस नगरीय निकाय और पंचायत प्रतिनिधियों को बूथ पर करेगी तैनात
भोपाल । प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस बूथ पर नगरीय निकाय और पंचायतों के प्रतिनिधियों को तैनात करेगी। पार्टी नेताओं का मानना है कि स्थानीय स्तर पर जितनी पकड़ पंचायत या नगरीय निकाय के प्रतिनिधि की होती है, उतनी किसी और कार्यकर्ता की नहीं होती। इसका लाभ चुनाव में पार्टी को मिले, इसके लिए इन्हें अलग से जिम्मेदारी दी जाएगी। दिसंबर के अंतिम सप्ताह में इसको लेकर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में बैठक भी बुलाई गई है। प्रदेश में 64 हजार 100 मतदान केंद्र हैं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ ने मतदान केंद्र स्तर पर संगठन को मजबूत करने के लिए जिला प्रभारियों के साथ सभी सहयोगी संगठनों को जिम्मेदारी सौंपी है। नगरीय निकायों के निर्वाचित प्रतिनिधियों की बैठक हो चुकी है और अगले माह पंचायत प्रतिनिधियों की बैठक बुलाई गई है। प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री जेपी धनोपिया का कहना है कि बूथ, मंडलम और सेक्टर समितियां गठित हो चुकी हैं। बूथ प्रबंधन प्रकोष्ठ भी बनाया गया है, जो प्रत्येक मतदान केंद्र का लोखा-जोखा तैयार कर रहा है। इसके अलावा नगरीय निकाय और पंचायतों के प्रतिनिधियों को मतदान केंद्र स्तर पर तैनात करने की कार्ययोजना है। दरअसल, स्थानीय स्तर पर इनकी सर्वाधिक पकड़ होती है। एक-एक व्यक्ति को पहचानते हैं, इसलिए आगामी चुनाव को ध्यान में रखते हुए इनकी जिम्मेदारी तय की जा रही है। पंचायतराज प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डीपी धाकड़ का कहना है कि हमने पंचायत स्तर पर कार्यकर्ताओं को चिह्नित करना प्रारंभ कर दिया है। इन्हें मतदान केंद्रवार दायित्व दिया जाएगा। इनका काम बूथ पर काम करने वाले कार्यकर्ताओं का सहयोग करने का रहेगा।