बद्रीनाथ हाईवे पर पहाड़ी दरकी, 10,000 से ज्यादा तीर्थयात्री फंसे
चमोली : उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण जगह-जगह भूस्खलन और मलबा आने से मार्ग बाधित हो रहे हैं। गुरुवार सुबह बद्रीनाथ हाईवे पर छिनका के पास पहाड़ी दरकने की वजह से बद्रीनाथ हाईवे बंद हो गया।
मार्ग बाधित होने के कारण बद्रीनाथ धाम और हेमकुंट साहिब आने-जाने वाले 10,000 से ज्यादा तीर्थयात्री फंस गए हैं। मौसम विभाग ने राज्य में अगले 3 दिन तक लगातार बारिश का यैलो अलर्ट जारी किया है। चमोली गोपेश्वर में कल रात से ही तेज बारिश हो रही है। इसके कारण आज सुबह के समय बद्रीनाथ हाईवे पर छिनका के पास पहाड़ी दरकने से भारी मात्रा में मलबा सड़क पर आ गया और नदी में भी गिरा।
चमोली जिले में छिनका गांव के समीप पहाड़ी से आए मलबे और बोल्डर से बद्रीनाथ हाईवे का करीब 100 मीटर हिस्सा क्षतिग्रस्त होकर अलकनंदा में समा गया। गुरुवार सुबह करीब 9 बजकर 30 मिनट पर हुई इस घटना से बद्रीनाथ और हेमकुंट साहिब की यात्रा पर निकले वाहनों के पहिए थम गए। हाईवे पर दोनों ओर करीब 5-5 कि.मी. तक वाहनों की कतार लग गई।