सरकारी अस्पतालों में बढ़ाए जाएंगे नॉन कोविड बेड
भोपाल । कोरोना की तीसरी लहर खत्म होने के बाद अब आम मरीजों को अस्पतालों में आसानी से इलाज मिल सकेगा। प्रदेश भर के सरकारी अस्पतालों में कोरोना मरीजों के लिए रिजर्व किए गए बिस्तरों को अब घटाकर आम मरीजों के लिए तैयार किया जाएगा। मप्र के हेल्थ डायरेक्टर ने सभी कलेक्टर्सए, सीएमएचओ, सिविल सर्जन को पत्र लिखकर सरकारी अस्पतालों में कोरोना मरीजों के लिए कम से कम बिस्तर आरक्षित करने के आदेश दिए हैं। मालूम हो कि प्रदेश के 74 सरकारी अस्पतालों को डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर्स में कोरोना मरीजों के लिए बेड आरक्षित किए गए थे।
हेल्थ डायरेक्टर ने सभी सरकारी अस्पतालों में नॉन कोविड पेशेंट्स को आसानी से इलाज मुहैया कराने के लिए इमरजेंसी सर्विस, लैब टेस्ट सहित तमाम जांच की व्यवस्था की जाए। कोविड के लिए रिजर्व बिस्तरों को घटाकर दूसरे मरीजों के इलाज और ऑपरेशन के बाद भर्ती करने के लिए उपयोग करने को कहा है।
भिंड बुरहानपुर कोरोना से मुक्त हुए
प्रदेश में अब कोरोना के 4809 एक्टिव केस बचे हैं। भिंड और बुरहानपुर कोरोना मुक्त हो चुके हैं। इन दोनों जिलों में अब कोई भी एक्टिव केस नहीं हैं।