भोपाल । मध्य प्रदेश सरकार ने नई डिग्री कॉलेज खोलने की नीति को पूरी तरह से बदल दिया है। विधायक और सांसदों की मांग पर नये डिग्री कॉलेज शुरू नहीं किए जाएंगे। उच्च शिक्षा विभाग पहले सर्वे कराएगा, सर्वे में सभी जानकारी प्राप्त करने के बाद जरूरी होगा, तभी नये डिग्री कॉलेज खोले जा सकेंगे।
2023 के विधानसभा चुनाव के समय प्रदेश में नए 35 डिग्री कॉलेज खोले गए थे।इनमें मात्र 1500 छात्र शिक्षारत हैं। इन कॉलेजों पर हर साल सरकार के 150 करोड रुपए खर्च हो रहे हैं। इस स्थिति को देखते हुए डिग्री कॉलेज खोलने की नीति में परिवर्तन किया गया है। शासन यह सुनिश्चित करेगा,जहां डिग्री कॉलेज खोलने की मांग की गई है। उसके 30 किलोमीटर के दायरे में कोई डिग्री कॉलेज नहीं होगा। तभी नये डिग्री कॉलेज खोलने पर विचार किया जाएगा।