राष्ट्रपति मुर्मु का कार्यक्रम देखने जा रहे यात्रियों की बस पलटी,1 की मौत
कटनी। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के कार्यक्रम में जा रही नागरिकों से भरी बस मंगलवार सुबह करीब 8 बजे उमरियापन थाना क्षेत्र के पकारिया गांव के पास पलट गई, जिसमें करीब 27 यात्री घायल हो गए और एक की मौत हो गई। घायलों को इलाज के लिए उमरियापन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया है।मिली जानकारी के मुताबिक शहडोल रैली में शामिल होने के लिए जबलपुर प्रशासन की ओर शहडोल में होने वाले राष्ट्रपति के कार्यक्रम के लिए यह बस नंबर एमपी-20, पीए 2177 नागरिकों को भेजी गई थी। उमरिया पान थाना क्षेत्र के सिहोरा रोड पर पकरिया गांव के पास बस अंधे मोड पर बस अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें 21 आम नागरिकों के घायल होने की खबर है।
घायलों को उमरियापन अस्पताल भेजा गया। हादसे की सूचना मिलते ही उमरियापन थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और नागरिकों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया।वहां मौजूद लोगों ने बताया कि गांव उमरियापन पकरिया के पास खतरनाक मोड़ है। जिससे चालक बस को नियंत्रित नहीं कर पाया और बस पलट गयी। बस के पलटने की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तत्काल थाने को सूचना दी।इस दौरान यात्रियों में भारी अफरातफरी का माहौल रहा। बस में सवार यात्रियों के चीखने-चिल्लाने की आवाजें आती रहीं। मौके पर मौजूद पुलिस के निजी वाहनों और एंबुलेंस के जरिए घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।