राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु जबलपुर के डुमना विमानतल से भोपाल रवाना
जबलपुर । राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु ने शाम लगभग 4.30 बजे जबलपुर के डुमना विमानतल से वायुसेना के विमान द्वारा भोपाल प्रस्थान किया।उनके साथ राज्यपाल मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, प्रदेश के राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, सांसद सुमित्रा वाल्मीकी भी थीं।इससे पहले शहडों कार्यक्रम में वह शामिल हुईं थीं। वहां उनकी सुरक्षा के लिए बड़ा सरकारी अमला तैनात किया गया था। सभा स्थल से तीन किलोमीटर पहले से नाकाबंदी हो गई थी। बड़े वाहनों का आवागमन बंद कर दिया गया और सभा में लोगों को लेकर आने वाली बसों को दूर खड़ा किया गया था। अब वह कार्यक्रम के बाद जबलपुर से होते हुए भोपाल चली गई हैं।
प्रदेश के अन्य जिलों से कार्यक्रम स्थल पहुंचने के लिए 2500 बसों की व्यवस्था की गई थी। लोगों के लिए 8 बड़े डोम पंडाल भी बनाए गए थे । इस दौरान 2500 जवान तैनात रहे इनमें बम स्क्वॉड, एसपीजी और अन्य जिलों से आया हुआ पुलिस बल शामिल रहे। पार्किंग के लिए 10 स्थानों को सुरक्षित किया गया था।नेशनल हाईवे-43 शहडोल से अनूपपुर मार्ग पर भारी वाहनों का आवागमन सुबह 11-00 बजे से बंद कर दिया गया था। वहीं, सवारी बसें और छोटे चार पहिया वाहनों का आवागमन राष्ट्रपति के आगमन से 30 मिनट पूर्व व प्रस्थान के 30 मिनट बाद तक के लिए बंद रहे।कार्यक्रम में राज्यपाल मंगू भाई पटेल, केंद्रीय मंत्री जनजाति कार्य मंत्रालय अर्जुन मुंडा, केंद्रीय राज्यमंत्री इस्पात एवं ग्रामीण विकास फग्गन सिंह कुलस्ते, मंत्री मीना सिंह मंडावे जनजाति कार्य एवं अनुसूचित जाति कल्याण, वन मंत्री कुंवर विजय शाह, बिसाहूलाल सिंह मंत्री खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, मंत्री प्रेमसिंह पटेल पशुपालन तथा सामाजिक न्याय एवं निशक्तजन, शहडोल सांसद हिमाद्रि सिंह मौजूद रहे। उनकी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए । इसी तरह जबलपुर में उनके जाते समय कड़ी सुरक्षा की गई।