नई दिल्ली। साउथ अफ्रीका इस समय जिम्बाब्वे दौरे पर गई हुई है। दो टेस्ट मैच की सीरीज में मेहमान टीम ने पहले टीम में जीत दर्ज कर 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। हालांकि, दूसरे टेस्ट मैच के आगाज से पहले ही टीम को बड़ा झटका लगा है। कार्यवाहक कप्तान केशव महाराज कमर की चोट की वजह से दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं।

क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने इसकी पुष्टि करते हुए रिप्लेसमेंट और नए कप्तान की घोषणा कर दी है। केशव महाराज की जगह ऑलराउंडर वियान मुल्डर अब दूसरे टेस्ट मैच में कप्तानी करेंगे। मुल्डर ने पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में चार विकेट और 147 रन की पारी खेली थी। महाराज को शुरुआती टेस्ट के तीसरे दिन बल्लेबाजी करते समय चोट लगी थी।

क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने की पुष्टि

क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (CSA) ने पुष्टि की है कि चोट की गंभीरता का पता लगाने के लिए वह आगे के मूल्यांकन के लिए स्वदेश लौटेंगे। उनकी जगह टीम में सेनुरन मुथुसामी को शामिल किया गया है। वहीं, सीएसए ने यह भी घोषणा की कि तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी को टीम से बाहर कर दिया गया है। इस कदम का उद्देश्य पहले टेस्ट में खेलने वाले गेंदबाजों को लंबे प्रारूप में खुद को साबित करने का एक और मौका देना है।

एनगिडी को भी बुलाया गया स्वदेश

पहले टेस्ट में साउथ अफ्रीका ने तेज गेंदबाजों को शामिल किया था, जिसमें विशेषज्ञ क्वेना मफाका और कोडी यूसुफ के अलावा ऑलराउंडर कॉर्बिन बॉश और मुल्डर भी शामिल थे। केशव महाराज टीम में एकमात्र स्पिनर थे। एनगिडी ने ऑस्ट्रेलिया पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में साउथ अफ्रीका की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। स्टीव स्मिथ, ब्यू वेबस्टर और पैट कमिंस को आउट करने वाले उनके निर्णायक स्पेल ने मैच अफ्रीका की ओवर मोड़ दिया था।