कुरनूल. आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले के अल्लागड्डा कस्बे में पुलिसकर्मियों ने अशुभ गतिविधियों को रोकने के लिए शहर के पुलिस थाने में ‘शांति प्रार्थना’ का आयोजन किया। रविवार को थाने के भीतर आयोजित हुए इस पूजापाठ का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक पुजारी को मंत्रों का जाप करते देखा जा सकता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि अल्लगड्डा पुलिस थाने में पुलिसकर्मी हाथ जोड़कर वैदिक मंत्रो को दोहरा रहे हैं.

बताया जा रहा है कि इलाके में हाल के दिनों में कुछ ऐसी दुर्घटनाएं और अपराध हुए हैं, जिससे पुलिसकर्मियों के लगा कि थाने के क्षेत्र में लगातार अशुभ घटनाएं हो रही हैं. इसके लिए उन्होंने थाने में एक शांति प्रार्थना कराने का फैसला किया.

अल्लागड्डा कस्बे में हाल ही में नाइट ड्यूटी पर तैनात एक सिपाही को सांप ने काट लिया. पिछले सप्ताह दो लड़कियों का अपहरण कर लिया गया था और सड़क दुर्घटनाओं के कुछ मामले सामने आए थे. पडकांडला के पास एक व्यक्ति ने कई लोगों पर हमला कर उनको घायल कर दिया. इसके साथ ही थाना क्षेत्र में राजनीतिक रंजिश से जुड़े मामले भी बढ़ते जा रहे थे.